बी०एच०यू० से परियोजनाएं समर्पित — पीएम मोदी

बी०एच०यू०  से परियोजनाएं  समर्पित — पीएम मोदी

नई दिल्‍ली : 68वां जन्‍मदिन मनाने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 557 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्‍यास और लोकार्पण किया.

पीएम मोदी ने इस दौरान गंगा सफाई अभियान का भी जिक्र किया. उन्‍होंने कहा ‘गंगोत्री से लेकर गंगासागर तक गंगा की सफाई के प्रयास किए जा रहे हैं. अभी तक इस कार्य के लिए 21 हजार करोड़ रुपये की योजनाऐं स्‍वीकृत की जा चुकी हैं.’

परियोजनाएं

** अटल इंक्‍यूवेशन सेंटर का लोकार्पण .

** ऑप्‍थोमोलॉजी संस्‍थान और वेद विज्ञान केंद्र का शिलान्‍यास.

** शहरी इलेक्ट्रिकल काम (बिजली) ओल्ड काशी.

** 33 इन टू 11 केवी बिजली सब स्टेशन बेटावर.

** नागेपुर ग्राम पेयजल योजना,

** 3722 मजरों (मोहल्लों, गांव, कस्बों) में बिजलीकरण कार्य,

** हनी मिशन के तहत 500 मधुमक्खी बॉक्स परियोजनाओं की शुरुआत.

Related post

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

  कल्पना पाण्डे———प्रसिद्ध हिन्दी कथाकार एवं निबंधकार यशपाल का जन्म 3 दिसम्बर 1903 को फिरोजपुर (पंजाब) में हुआ था। उनके…
साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…

Leave a Reply