बी०एच०यू० से परियोजनाएं समर्पित — पीएम मोदी

बी०एच०यू०  से परियोजनाएं  समर्पित — पीएम मोदी

नई दिल्‍ली : 68वां जन्‍मदिन मनाने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 557 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्‍यास और लोकार्पण किया.

पीएम मोदी ने इस दौरान गंगा सफाई अभियान का भी जिक्र किया. उन्‍होंने कहा ‘गंगोत्री से लेकर गंगासागर तक गंगा की सफाई के प्रयास किए जा रहे हैं. अभी तक इस कार्य के लिए 21 हजार करोड़ रुपये की योजनाऐं स्‍वीकृत की जा चुकी हैं.’

परियोजनाएं

** अटल इंक्‍यूवेशन सेंटर का लोकार्पण .

** ऑप्‍थोमोलॉजी संस्‍थान और वेद विज्ञान केंद्र का शिलान्‍यास.

** शहरी इलेक्ट्रिकल काम (बिजली) ओल्ड काशी.

** 33 इन टू 11 केवी बिजली सब स्टेशन बेटावर.

** नागेपुर ग्राम पेयजल योजना,

** 3722 मजरों (मोहल्लों, गांव, कस्बों) में बिजलीकरण कार्य,

** हनी मिशन के तहत 500 मधुमक्खी बॉक्स परियोजनाओं की शुरुआत.

Related post

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

डॉक्टर नीलम महेंद्र : वर्तमान  भारत जिसके विषय में हम गर्व से कहते हैं कि यह…
नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

कल्पना पांडे————-इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक आडंबरों, पाखंड…
और सब बढ़िया…..!   अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

और सब बढ़िया…..! अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

अतुल मलिकराम ——– सुख और दुःख, हमारे जीवन के दो पहिये हैं, दोनों की धुरी पर…

Leave a Reply