बीडीसी और स्याही की बोतल : वाहन का संरक्षक नगर मजिस्ट्रेट रविंद्र सिंह

बीडीसी और  स्याही की बोतल : वाहन का संरक्षक नगर मजिस्ट्रेट रविंद्र सिंह

फिरोजाबाद (विकासपालिवाल) – चुनाव के दौरान दो बजकर नौ मिनट पर अचानक एक सपा का झंडा लगी गाड़ी गुजरी, 3 (7)जिसमें चार बीडीसी सदस्य थे, खास बात यह थी कि इन सदस्यों के आगे पीछे सिटी मजिस्ट्रेट और एसडीएम सिरसागंज के वाहन चल रहे थे।

 बीडीसी सदस्य वार्ड नंबर 47 के राहतपुर निवासी मेहताब सिंह पुत्र श्रीचंद्र की जब चैकिंग की गई तो उसकी पेंट के नीचे मौजे के पास स्याही की बोतल निकली। जब इस बारे में उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसका कहना था कि रास्ते में किसी ने उसे यह बोतल दी थी और इस बोतल को ले जाने की बात कहकर बदले में पचास हजार रूपये देने की बात कही थी।

इस पर पूर्व मंत्री जयवीर सिंह की नगर मजिस्ट्रेट रविंद्र सिंह और एसडीएम सिरसागंज से हाॅट टाॅक हुई, क्योंकि वे उन बीडीसी सदस्यों के वाहन का संरक्षण करते हुये आ रहे थे। काफी देर तक हाॅट-टाॅक होती रही।

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply