- April 30, 2022
बिहार : भागलपुर और खगड़िया को जोड़ने वाले फोरलेन पुल का सुपर स्ट्रक्चर आँधी के साथ उड़ गया
भागलपुर. बिहार में भागलपुर और खगड़िया को जोड़ने वाले फोरलेन पुल का सुपर स्ट्रक्चर शुक्रवार देर रात तेज आंधी और बारिश में गिर गया. सुल्तानगंज की तरफ से पोल नंबर 4, 5 और 6 के बीच ढलाई के लिए बनाया गया सुपर स्ट्रक्चर गिर गया. केबल लगे होने के बावजूद पुल के सुपर स्ट्रक्चर का गिरना इंजीनियर की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है. यह स्ट्रक्चर करीब 100 फीट से ज्यादा लंबा था. गनीमत रही की कोई इसकी चपेट में नहीं आया.
गंगा नदी पर इस पुल का निर्माण ₹1710.77 करोड़ की लागत से किया जाना है. एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन लिमिटेड इस फोरलेन पुल का निर्माण कर रही है.
दरअसल, यह पुल अगुवानी और सुल्तानगंज घाट (भागलपुर जिला) के बीच 1710.77 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रहा है. वहीं, सुल्तानगंज की तरफ से पोल नंबर 4, 5 और 6 के बीच ढलाई का काम चल रहा था, जिसके चलते यह स्ट्रक्चर बनाया गया था. बता दें कि इस पुल का निर्माण एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन लिमिटेड कंपनी कर रही है. उधर, इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने निर्माण कार्य की जांच करवाने की मांग की है.