- September 26, 2022
बिहार पुलिस के जवानों की आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता
पटना. बिहार पुलिस के जवानों की आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता .
बीएसएपी यानी बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के जवानों शशि भूषण सिंह और पंकज कुमार को सोना लूट कांड के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. दरअसल छपरा में पिछले 5 सितंबर को बरेली के कारोबारी से 60 लाख के जेवर और 5 लाख नगद लूट लिये गए थे. लूट केस में इन दोनों जवानों को गिरफ्तार किया गया है.
बीएसपी के कांस्टेबल शशि भूषण सिंह के पटना के रूपसपुर इलाके से अपहरण की बात सामने आई थी लेकिन देर रात पटना के एसएसपी ने अपहरण की बात से इनकार किया. दरअसल शशि भूषण सिंह को छपरा पुलिस की टास्क फोर्स की टीम ने गिरफ्तार कर लिया था बाद में शशि भूषण की निशानदेही पर पंकज की गिरफ्तारी हुई. इन दोनों ने पुलिस की वर्दी में ही यूपी के कारोबारी से लूटपाट की थी. शशि भूषण सिंह को देर रात पटना के रूपसपुर इलाके में लाया गया और परिजनों से मिलवाया गया.
शशि भूषण को पुलिस अपने साथ छपरा लेती चली गई. शशि भूषण की निशानदेही पर आरा में भी छापेमारी हुई है जहां से लूट का सोना बरामद किया गया है. गिरफ्तार पंकज के संबंध कई जिलों के अपराधियों से बताया जा रहे हैं.
छपरा पुलिस इस मामले में आज एक बड़ा खुलासा कर सकती है. शशि भूषण सिंह के अपहरण की बात ने पटना पुलिस के एसएसपी तक को परेशान कर दिया था. शनिवार की देर रात पटना एसएसपी ने यह खुलासा कर दिया कि पुलिस कांस्टेबल शशि भूषण सिंह का अपहरण नहीं हुआ है. इतने बड़े खुलासे के बाद बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के कैंप कार्यालय में खामोशी छा गई है.
ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिस कर्मियों ने कहा कि उनमें इस बात की शर्मिंदगी है कि उनके ही साथी अपराधियों की तरह बीच सड़क पर लूटपाट कर रहे हैं.