• September 29, 2022

‘बिहार इन्वेस्टर्स मीट’ :: पूरी सुरक्षा का वादा — डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव

‘बिहार इन्वेस्टर्स मीट’  :: पूरी सुरक्षा का वादा — डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव

पटना. बिहार इन्वेस्टर्स मीट में देशभर के कई उद्योगपति व उनके प्रतिनिधि शामिल हुए. इस दौरान प्रदेश की उद्योग नीति की उद्योपतियों ने प्रशंसा की. कुछ ने उद्योगपतियों के लिए और सहूलियत की मांग रखी तो कुछ ने नए क्षेत्रों को भी उद्योग का दर्जा दिए जाने की मांग उठाई. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने उद्योगपतियों राज्य में पूरी सुरक्षा का वादा किया. पटना स्थित संवाद में राज्य में उद्योगों की स्थापना के लिए आयोजित ‘बिहार इन्वेस्टर्स मीट’ की अध्यक्षता करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में निवेश का सकारात्मक माहौल बन रहा है. जिससे राज्य में निवेश के लिए उद्योगपतियों की दिलचस्पी बढ़ रही है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया. इस दौरान सीएम और डिप्टी सीएम के अलावा मंत्री विजय चौधरी, समीर महासेठ समेत अन्य नेता मौजूद रहे. उद्योगपति राजेश अग्रवाल ने बिहार की इंडस्ट्री पॉलिसी की तारीफ की और कहा, इथनॉल इंडस्ट्री लगाने में सरकार ने भरपूर मदद पहुंचाई है. जहां भी मुश्किल आई सरकार ने तत्काल इसे दूर किया. बिहार की डेमोग्रफी सबसे बेहतर है, लेकिन सुरक्षा को लेकर और बेहतर व्यवस्था करने की जरूरत है.

अडानी ग्रुप से विक्रम जय सिंघानिया ने अपनी बात रखते हुए कहा, अडानी ग्रुप बिहार की इंडस्ट्री पॉलिसी से बहुत खुश है. यही कारण है कि राज्य में अडानी लॉजिस्टिक ने कई जिलों में काम शुरू कर दिया है. अडानी की सफलता की स्टोरी बिना बिहार के अधूरी है. जय सिंघानिया ने लॉजिस्टिक को उद्योग का दर्जा देने की मांग रखते हुए कहा कि बियाडा के लैंड एक्यूजिशन में लॉजिस्टिक को भी शामिल किया जाए.

अडानी ग्रुप के विक्रम जय सिंघानया ने सुरक्षा को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा, जब आया था तो सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल थे. मगर सरकार ने जिस तरीके से साथ दिया वो बेहतर था. सरकार का सुरक्षा को लेकर कारवाई प्रभावित करने वाला है. सुरक्षा को लेकर यहां कोई समस्या नहीं. अडानी ग्रुप बिहार में और इंडस्ट्री लगाएगा.

मोंटे कार्लो ग्रुप के ऋषभ घोषवाल, बीपीसीएल के एसके जैन और टीवीएस के रामनाथ सुब्रमण्यम ने भी अपनी बात रखी. इन्होंने बिहार में बड़े उद्योग लगाने की तैयारी की बात कही. इसके साथ ही सिंगल विंडो सिस्टम को और सुधारने का सुझाव दिया. उद्योगपति सिद्धार्थ मिश्रा कमार्शियल कंपनी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि बिहार के उद्योग विभाग रफ्तार से काम करना शुरू किया है. जीविका आज उद्योग के लेबरफोर्स को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही. चंपारण मॉडल और मुजफ्फरपुर मॉडल बिहार का सबसे बेहतर मॉडल है.

सीएम नीतीश कुमार ने कहा, उद्योगपतियों को जो भी परेशानियां होंगी उसे फौरन दूर किया जायेगा. कोरोना में जो भी बाहर से आए उनका स्वागत किया. बाहर से आकर लोगों ने बेहतर काम शुरू किया है. नई औद्योगिक प्रोत्साहन नीति को बेहतर बनाया गया है. 2007 में ही बिहार ने इथेनॉल का कानून बनाया था. केंद्र सरकार को भेजा था पर सरकार ने मंजूर नहीं किया. उस समय मंजूरी मिल जाति तो और बेहतर होता.

सीएम नीतीश कुमार ने कहा, उद्योग के लिए हमने सख्ती बरती है. इथेनॉल को घूमकर हमने घूमकर देखा है. मैंने सबसे पूछा है कि कोई समस्या है तो मुझे बताएं. सभी एसपी और डीएम को निर्देश दे दिया गया है. जो भी गलत करे उसे किसी कीमत पर न छोड़ें. उद्योगपति को जहां भी, जो भी तंग करने की कोशिश करेगा उसे नहीं छोड़ा जाएगा. जहां से खबर मिले वहां फौरन कार्रवाई करे. किसी को भी किसी कीमत पर ना छोड़ें. आप लोग किसी बात की चिंता न करें, आप लोग बिहार आ रहे हैं इसे देखकर खुशी हो रही है.

तेजस्वी यादव ने कहा, आज बिहार सरकार आपको दिल से स्वागत कर रही है. बिहार सरकार हमेशा फ्लेक्सिबल है. जो सुझाव आपकी तरफ से आएंगे उसे तत्काल लागू किया जाएगा. सीएम नीतीश जी के नेतृत्व ने इंफ्रास्ट्रक्चर में बेहतर काम हुआ है. कतर से लोग फ्रेश सब्जी के लिए बिहार पहुंचे. बिहार उन्हें फ्रेश सब्जी उपलब्ध करा सकता है. कई क्षेत्रों में फूड प्रोसेसिंग का बेहतर काम हो सकता है. आज बिहार के छात्र आईटी में दूसरे राज्य में बेहतर काम कर रहे. आईटी क्षेत्र में SEZ लाने से क्रांति आ सकती है.

विकास आयुक्त विवेक सिंह ने कहा, नए उद्योगों के लिए 56 दिन का टारगेट तैयार किया गया है. 56 दिन में नए उद्योग के लिए सभी काम पूरा हो जाएगा. जमीन को लेकर समस्याएं खत्म की गई हैं. देश में अतिथि देवो भवः होता है. बिहार में अतिथि महादेवो भवः है. वहीं, डीजीपी एस के सिंघल ने कहा, बिहार की पुलिस लॉ एंड ऑर्डर के लिए प्रतिबद्ध है. उद्योग के लिए पुख्ता सुरक्षा देना हमारा दायित्व है.

उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने उद्योगपतियों को बिहार आने का न्योता देते हुए कहा, जिस विश्वास के साथ बिहार में आए हैं इसको बनाए रखा जायेगा. सभी उद्योगपतियों का बिहार में स्वागत है. सभी जिलों के डीएम और एसपी आज की बैठक में जुड़े हुए हैं. बिहार में स्किल्ड मजदूरों की कमी नहीं है. कोरोना में लौटकर आए स्किल्ड मजदूरों को काम दिया गया.

मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने कहा, उद्योगपतियों की हर छोटी से छोटी समस्या को तत्काल खत्म किया जायेगा.

वित्त मंत्री विजय चौधरी ने कहा, आपका बिहार में क्या महत्व है, हमें पता है. पूरी सरकार आपके सामने बैठी है. बहुत बड़े उधोग की हमें कामना नहीं है. आपलोग पर पूरा विश्वास सरकार का है.

Related post

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें एकल शिक्षक

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें…

“वॉयस ऑफ लद्दाख”  / कश्मीर टाइम्स ——————-लद्दाख में गरीब तबके के लिए शिक्षा इतनी महंगी हो जाएगी…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए उनके…
सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

मुंबई : बांद्रा में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने सैफ अली खान पर हमले के मामले में…

Leave a Reply