• September 26, 2018

मासिक 200 यूनिट तक 2.50 रूपये की दर से प्रति यूनिट

मासिक 200 यूनिट तक 2.50 रूपये की दर से प्रति यूनिट

पानीपत—— प्रदेश सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को बिजली यूनिटों की दर में कटौती कर प्रदेश के नागरिकों को अभुतपूर्व तोहफा दिया है। जिला के करीब ढेड लाख ऐसे उपभोक्ता हैं जो बिजली की 200 यूनिट खपत हर महिने करते हैं इन्हें इस योजना से सीधे तौर पर फायदा होगा।

मासिक 200 यूनिट तक के बिजली उपभोक्ताओं को अब 4.50 रूपये की बजाय अब 2.50 रूपये की दर से प्रति यूनिट बिजली का मासिक भुगतान करना होगा। यही नहीं यदि किसी गरीब परिवार की बिजली की खपत मासिक 50 यूनिट तक रहती है तो उस परिवार की बिजली की दरें 2 रूपये प्रति यूनिट के अनुसार लगाई जाएगी।

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के पानीपत सर्कल के अधीक्षण अभियंता प्रवीण गोयल ने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को बिजली के बिलों में लाभ देने के लिए निर्धारित दरों में सब्सिडी देने की महत्वपूर्ण घोषणा आगामी 1 अक्तूबर से जिलावासियों के लिए बड़ी राहत साबित होने जा रही है। साथ ही साथ यह खुशी आम नागरिक आगामी त्यौहारी सीजन में दोगुनी हो जाएगी।

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हाल ही में बिजली उपभोक्ताओं के लिए यह बड़ी घोषणा की थी। पानीपत जिला मेंं पहली अक्टूबर से बिजली की दरों में सब्सिडी मिलने से उपभोक्ताओं के लिए बिल की राशि में एक हद तक कमी आएगी।

संशोधित दरों के अनुसार 500 यूनिट तक बिजली की खपत करने वाले बिजली उपभोक्ताओं को अब बिजली 4.68 रुपये प्रति यूनिट की दर से मिलेगी, जबकि वर्तमान दर 5.55 रुपये है और इन उपभोक्ताओं का पहले मासिक बिल 2775 रुपये आता था जो अब घटकर 2622 रुपये रह जाएगा।

50 यूनिट तक बिजली की खपत करने वाले बिजली उपभोक्ताओं को अब बिजली दो रुपये प्रति यूनिट की दर से मिलेगी, जबकि वर्तमान दर 2.70 रुपये है और इन उपभोक्ताओं का पहले मासिक बिल 135 रुपये आता था जो अब घटकर 100 रुपये हो जाएगा।

100 यूनिट तक बिजली की खपत करने वाले बिजली उपभोक्ताओं को अब बिजली 2.50 रुपये प्रति यूनिट की दर से मिलेगी, जबकि वर्तमान दर 4.60 रुपये है और इन उपभोक्ताओं का पहले मासिक बिल 360 रुपये आता था जो अब घटकर 250 रुपये हो जाएगा।

एसई प्रवीण गोयल ने बताया कि वहीं 150 यूनिट तक बिजली की खपत करने वाले बिजली उपभोक्ताओं को अब बिजली 2.50 रुपये प्रति यूनिट की दर से मिलेगी, जबकि वर्तमान दर 4.50 रुपये है और इन उपभोक्ताओं का पहले मासिक बिल 675 रुपये आता था जो अब घटकर 375 रुपये हो जाएगा।

200 यूनिट तक बिजली की खपत करने वाले बिजली उपभोक्ताओं को अब बिजली 2.50 रुपये प्रति यूनिट की दर से मिलेगी, जबकि वर्तमान दर 4.69 रुपये है और इन उपभोक्ताओं का पहले मासिक बिल 938 रुपये आता था जो अब घटकर 500 रुपये हो जाएगा।

नई दरों के अनुसार 250 यूनिट तक बिजली की खपत करने वाले बिजली उपभोक्ताओं को अब बिजली 3.05 रुपये प्रति यूनिट की दर से मिलेगी, जबकि वर्तमान दर 4.80 रुपये है और इन उपभोक्ताओं का पहले मासिक बिल 1200 रुपये आता था जो अब घटकर 762 रुपये हो जाएगा।

इसी प्रकार, 400 यूनिट तक बिजली की खपत करने वाले बिजली उपभोक्ताओं को अब बिजली 4.27 रुपये प्रति यूनिट की दर से मिलेगी, जबकि वर्तमान दर 5.36 रुपये है और इन उपभोक्ताओं का पहले मासिक बिल 2145 रुपये आता था जो अब घटकर 1708 रुपये रह जाएगा।

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply