बिजली का बिल रूफटाप सोलर प्लांट में मात्र 1.74 रूपये प्रति यूनिट

बिजली का बिल  रूफटाप सोलर प्लांट में  मात्र 1.74 रूपये प्रति यूनिट

उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि रूफटाप सौर ऊर्जा परियोजना की स्थापना देश में सबसे पहले रीवा जिले में की जा रही है। इससे रीवा जिला सौर ऊर्जा उत्पादन का केन्द्र बनेगा और इसकी पहचान सौर ऊर्जाधानी के रूप में होगी।श्री शुक्ल आज रीवा में श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय गांधी स्मारक अस्पताल में सोलर रूफटाप परियोजना के रेस्को मॉडल के भूमि-पूजन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

श्री शुक्ल ने कहा कि गांधी स्मृति अस्पताल एवं चिकित्सा महाविद्यालय परिसर में रूफटाप सोलर परियोजना के अंतर्गत एम्पलस एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड गुरूग्राम द्वारा 8 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाला सोलर प्लांट तीन माह में तैयार कर लिया जायेगा।

विद्युत वितरण कंपनी द्वारा जहाँ बिजली का बिल आठ रूपये प्रति यूनिट आता है वहीं रूफटाप सोलर प्लांट में यह व्यय 1.74 रूपये प्रति यूनिट ही आयेगा। उल्लेखनीय है कि रूफटाप सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने पर केन्द्र सरकार द्वारा 30 प्रतिशत एवं राज्य सरकार द्वारा 15 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है।

उद्योग मंत्री ने कहा कि चिकित्सा परिसर के अलावा संभाग के समस्त महाविद्यालयों, आईटीआई परिसर में रूफटाप सिस्टम लगाया जा रहा है। इस अवसर पर सांसद श्री जनार्दन मिश्र सहित अनेक जन-प्रतिनिधि मौजूद थे।

Related post

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…
बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने” के लिए 11 साल की सज़ा

बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर…

श्रीनगर: (कश्मीर टाइम्स) हर सुबह, जैसे ही श्रीनगर में पहली किरण फूटती है, 65 वर्षीय मंज़ूर-उल-हक…

Leave a Reply