• April 11, 2015

’बिखरते है परिवार, विवादों से , जुड़ते है राष्ट्रीय लोक अदालत से’

’बिखरते है परिवार, विवादों से , जुड़ते है राष्ट्रीय लोक अदालत से’

प्रतापगढ़/11.04.2015 शनिवार-  शनिवार का दिन समूचे भारतवर्ष में एक साथ आयोजित हो रही पारिवारिक श्रम एवं औद्योगिक विवादों पर पक्षकारान की आपसी सहमति से विवादों के अन्तिम निपटारे की मुहर लगाने हेतु आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के नाम रहा । DSC03681

राष्ट्रीय एवं राजस्थान विधिक सेवा प्राधिकरण के ’राष्ट्रीय लोक अदालत’ के अभियान को अपने चरम पर पहूचानें हेतु कटिबद्ध जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सेशन न्यायाधीश-पवन एन.चन्द्र के कुशल मार्ग-निर्देशन में प्रतापगढ़ जिले में बिखरते है परिवार, विवादों से, जुड़ते है- लोक अदालत से उस समय सार्थक रंग लाया जब ए.डी.आर सेटर में आयोजित होरही राष्ट्रीय लोक अदालत बैंचों में रेफर हुए कई प्रकरणांे की क्रमवार सुनवाई करते हुए राष्ट्रीय लोक अदालत बैंच प्रथम के अध्यक्ष विशिष्ठ न्यायाधीश-अ.जा./अ.ज.जा.(अनिप्र)

हुकमसिंह राजपुरोहित एवं सदस्य-केशरसिंह बाठी एवं लोक अदालत बैंच द्वितीय अध्यक्ष
सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्टेªट-श्रीमती सोनाली प्रशान्त शर्मा एवं सदस्य अभिभाषक कला आर्य एवं विमलकुमार मोदी द्वारा की गई समझाईश लम्बे समय से अलग-अलग रह रहे पति-पत्नि को कुछ इस तरह से समझाया कि दोनो ही अपने सारे गिल शिकवे भूलकर साथ-साथ रहने को तैयार हो गये और अपने घर को सुलह एवं सकुन के साथ लौटे।

प्राधिकरण के बैनर तले आयोजित हुई राष्ट्रीय लोक अदालत में पारिवारिक विवादों के पक्षकारान अपने भविष्य एवं दिलों में आई कडवाहट को सदा के लिये भूलने एवं आज दिन से नया पारिवारिक जीवन आपसी प्यार ,विश्वास के साथ शुरू करने को सहर्ष तैयार कराने में कोई कसर नहीं रखी गई।

यही नहीं राष्ट्रीय लोक अदालत में तय हुए राजीनामे के पक्षकारान को अपने नये जीवन की शुरूआत पुनः आज से पुरानी कडवी यादों को भुलाकर करने के लिये राजी करते हुए दम्पतियों को माला पहना कर रवाना किया।

आज आयोजित हुए राष्ट्रीय लोक अदालत मंे पक्षकारान के मध्य तय हुए आपसी राजीनामा कराने में अभिभाषक संघ के अभिभाषक सुश्री विजयलक्ष्मी आर्य, पे्रमलाल मीणा, अरूण वैष्णव, शिवराम गुर्जर, मुकेश नागदा, अभय आर्य, तेजपालसिंह राठौड़, रमेशचन्द्र शर्मा-द्वितीय, मनोज ग्वाला, कमलसिंह सिसोदिया शेरसिंह राव इत्यादि कई अभिभाषकगण ने अपना अमूल्य व सक्रिय सहयोग दिया।

आज  के इस सफल आयोजन के अवसर पर आज केे कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विशिष्ठ न्यायाधीश-हुकमसिंह राजपुरोहित ने आज की लोक अदालत मंे उपस्थित पक्षकारान अभिभाषकगण से रूबरू होते हुए अपने उद्बोधन में बताया कि आपके केवल एक प्रयास से समाज मंे आपसी भाईचारा, प्रेम व सौहार्दपूर्ण वातावरण संभव हो सका एवं कार्यक्रम के अन्त में आभार व्यक्त किया।

आज के इस आयोजन में जिला न्यायालय के वरिष्ठ लिपिक महेश वोरा, विमल कुमार माण्डावत, द्वारकाप्रसाद नागर, कौशल मोदी, राजेश शर्मा ,निसार अली, नानकराम एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सतीश सालवी, हितेश वैष्णव, अलीमुद्धीन कुरैशी,दिलीप शर्मा, ईश्वर सहित कई पक्षकारान उपस्थित रहे।
नोटः-फोटो भी है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,
प्रतापगढ़ (राज.)

Related post

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान  : श्री पी के रुस्तगी, अध्यक्ष, कॉर्पोरेट मामलों की समिति

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान : श्री पी के रुस्तगी,…

नई दिल्ली——अच्छी तरह से विनियमित पूंजी बाजार सकारात्मक आर्थिक गतिविधियों के लिए एक अच्छा चक्र बनाने…
अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

नई दिल्ली    —एनसीएलटी  और पीएचडीसीसीआई की आईबीसी समिति ने माननीय बॉम्बे उच्च न्यायालय के फैसले पर…
” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा  :  आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा : आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

उमेश कुमार सिंह ————  हर इंसान के जीवन में कुछ अच्छी आदतें होती है और कुछ…

Leave a Reply