बाढ़ प्रभावित गाँवों का दौरा

बाढ़ प्रभावित गाँवों का दौरा

दुर्गेश रायकवार————————- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पन्ना जिले के अमानगंज पहुँचकर क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गाँवों का दौरा किया। श्री चौहान ने अमानगंज, गढ़ोखर, कमताना, बिल्हा, हिनौती, सिंघोरा सहित कई गाँव में बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।1

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ की सूचना मिलते ही वे सभी कार्यक्रम स्थगित कर सतना, रीवा और पन्ना आये हैं। उन्होंने कहा कि बाढ़ की सूचना मिलते ही सड़क मार्ग से इटारसी पहुँचकर ट्रेन पकड़ी और सतना-रीवा में राहत बचाव कार्य का जायजा लेने के बाद पन्ना आये हैं।

श्री चौहान ने कहा कि सरकार बाढ़ पीड़ितों की हरसंभव सहायता करेगी। उन्होंने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का तत्काल सर्वेक्षण करने के निर्देश दिये गये हैं। पूरी पारदर्शिता से सर्वेक्षण कर उचित मुआवजा दिया जायेगा। मुख्यमंत्री ने नंगे पैर चल नाले के पार जाकर बाढ़ पीड़ितों से भेंट की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ से मृत व्यक्तियों के परिजन को 4-4 लाख रुपये की सहायता दी जायेगी। क्षतिग्रस्त मकान पर अधिकतम 95 हजार रुपये, जल-भराव वाले मकान और क्षतिग्रस्त झोपड़ी पर 6-6 हजार रुपये दिये जायेंगे। बड़े पशु के लिये 30 हजार, बछड़ा-बछड़ी के लिये 10 हजार, अन्य पशुओं के लिये 3000 और मुर्गा-मुर्गी के लिये 60 रुपये की क्षतिपूर्ति दी जायेगी। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित प्रत्येक परिवार को तत्काल 50 किलो अनाज नि:शुल्क उपलब्ध करवाया जायेगा।

 मुख्यमंत्री ने कमताना तथा गढ़ोखर में आम जन से संवाद किया। उन्होंने पण्डवन में केन नदी पर बने पुल का निरीक्षण कर कहा कि पुल का तकनीकी परीक्षण करवाया जायेगा। आवश्यक होने पर पुल में सुधार और उसे चौड़ा करने की कार्यवाही की जायेगी। श्री चौहान ने कमताना में ट्रेक्टर में सवार होकर आमजन से वार्तालाप किया।

विधायक श्री महेन्द्र सिंह बागड़ी ने बताया कि जिले के 77 गाँव बाढ़ से प्रभावित हैं। कुल 1775 पीड़ित को 9 राहत शिविर में रखा गया है। बाढ़ से 3 व्यक्ति और 16 पशु की मृत्यु और 1654 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं।

मुख्यमंत्री दोपहर बाद अमानगंज पहुँचे। वहाँ पीएचई मंत्री सुश्री कुसुम महदेले, प्रभारी मंत्री श्रीमती ललिता यादव सहित अन्य जन-प्रतिनिधि से मिलकर बाढ़ के संबंध में जानकारी ली।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply