बाॅमा कोनएक्सपो 2023 में लाॅन्च किए 3 नए टायर : जेके टायर

बाॅमा कोनएक्सपो 2023 में लाॅन्च किए 3 नए टायर : जेके टायर

नई दिल्ली———– देश के अग्रणी टायर निर्माताओं में से जेके टायर भारतीय टायर उद्योग में इनोवेशन्स लाने में अग्रणी रही है और इसी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए कंपनी ने  बाॅमा एक्सपो 2023 में तीन नए ऑफ़ -द-रोड (ओटीआर) टायर्स लाॅन्च किए। ये नए टायर  26.5-25 Loader Champ 28PR E4/L4 TL, 23X8.50-12 JET TRAX ULTIMA 6PR TL और  23X5.7-12 JET TRAX SUPER II 4PR TL कंपनी के मौजूदा पोर्टफोलियो को और अधिक सशक्त बनाएंगे।

अल्ट्रा लार्ज ओटीआर टायर कैटेगरी में लीडर, कंपनी भारत के सबसे बड़े टायर साइज़- 40.00-57, 12 फीट डायामीटर और तकरीबन 3400 किलोग्राम वज़न – के निर्माण में अग्रणी है। कंपनी ने दो सबसे बड़े ऑफ़ -द-रोड टायर 12 फीट ऊँचाई और लगभग 3.4 टन के VEM 045  के लिए प्रतिष्ठित लिमका बुक ऑफ़  रिकाॅर्ड्स में भी अपना नाम दर्ज कर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। उद्योग जगत एवं खनन की विभिन्न ज़रूरतों को पूरा करने के लिए कंपनी अपने उत्पादों की व्यापक रेंज पेश करती है।

इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री अनुज कथुरिया, प्रेज़ीडेन्ट (भारत), जेके टायर एण्ड इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड ने कहा, ‘‘जेके टायर ने कई अत्याधुनिक एवं तकनीकी रूप से उन्नत प्रोडक्ट्स पेश किए हैं। ऑफ़ -द-रोड टायर सेगमेन्ट में हमारी मजबूत स्थिति इनोवेशन्स के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। हम ऐसे प्रोडक्ट्स लेकर आते हैं जो सबसे चुनौतीपूर्ण भारतीय परिस्थितियों में सर्वश्रेष्ठ परफोर्मेन्स दें और टिकाऊ बने रहें। हमें विश्वास है कि ये तीन नए टायर अपनी कैटेगरी में बेहतरीन साबित होंगे और ओटीआर टायर बाज़ार में हमारी स्थिति को और अधिक मजबूत बनाएंगे।’

26.5-25 Loader Champ 28PR E4/L4 TL व्हील लोडर्स एवं आर्टीकुलेटेड डम्पर्स के लिए डिज़ाइन किया गया प्रीमियम हैवी-ड्यूटी प्रोडक्ट है, जो विशेष रूप से तैयार किए गए ट्रैड पैटर्न के साथ ज़्यादा टैक्शन एवं बेहतर माइलेज देता है तथा खनन की मुश्किल परिस्थितियों में भी रेज़िस्टेन्स को कम करता है।

इसके अलावा स्किड स्टीयर लोडर्स के लिए दो नए टायर 23X8.50-12 JET TRAX ULTIMA और  23X5.7-12 JET TRAX SUPER II  भी लाॅन्च किए गए, जिन्हें खासतौर पर अन्तर्राष्ट्रीय बाज़ारों को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है। ये टायर मटीरियल हैण्डलिंग उपकरणों एवं अन्य प्रकार के निर्माण उपकरणों के लिए (नाॅन-हाईवे सर्विसेेज़/एनएचएस के लिए) तैयार किए गए हैं। टायर में मौजूद सिलिका आधारित टैड कम्पाउण्ड इसे बेहतर रेज़िस्टेन्स देता है और टूट-फूट से सुरक्षित रखता है। इन टायरों में मजबूत चैड़ी दीवार और रिम गार्ड है जो बाहरी नुकसान के लिए ज़्यादा सुरक्षा देते हैं और रिम के निकले हुए किनारे में भी वाहन को नुकसान से बचाते हैं।

जेके टायर एण्ड इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के बारे में

जेके ग्रुप की प्रमुख कंपनी जेके टायर एण्ड इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड दुनिया के दुनिया के टाॅप 25 निर्माताओं की सूची में शुमार है। रेडियल टेक्नोलाॅजी में अग्रणी इस कंपनी ने 1977 में पहले रेडियल टायर का निर्माण किया और वर्तमान में ट्रक बस रेडियल सेगमेन्ट में सबसे आगे है। कंपनी यात्री वाहनों, कमर्शियल वाहनों, फार्मिंग एवं ऑफ़-रोड तथा दोपहिया एवं तिपहिया वाहन सेगमेन्ट्स के लिए अत्याधुनिक समाधान पेश करती है। जेके टायर 105 देशों में मौजूद है, दुनिया भर में इसके 180 से अधिक डिस्ट्रीब्यूटर्स हैं। इसकी 12 बेंचमार्क ‘स्थायी’ निर्माण सुविधाएं हैं- जिनमें से 9 भारत में और 3 मैक्सिको में हैं- जो हर साल कुल मिलाकर लगभग 32 मिलियन टायरों का उत्पादन करती हैं। कंपनी का 6000 से अधिक डीलरों का सशक्त नेटवर्क हैं और 650 से अधिक समर्पित ब्राण्ड शाॅप्स हैं, जिन्हें स्टील व्हील्स और एक्सप्रेस व्हील्स के नाम से जाना जाता है।

Neha Tiwary

DGM-Corporate Communication

JK Tyre & Industries

neha.tiwary@jkmail.com

Divya Anand

Adfactors PR

+91 9654847808

divya.anand@adfactorspr.com

Renu Chaudhary | Account Executive | Mumbai

Adfactors PR M: +91 77180 24461 | T: 022 6757 4444

 

 

Related post

Leave a Reply