- July 16, 2017
बाल आश्रम के बच्चों के बीच जन्मदिवस–लेडी गवर्नर श्रीमती दर्शना देवी
शिमला — राज्यपाल आचार्य देवव्रत तथा लेडी गवर्नर श्रीमती दर्शना देवी ने सर्वोदय बाल आश्रम, शिमला में जाकर बच्चों में फल वितरित किए और आश्रम परिसर में पौधा रोपण किया। अवसर था, राज्यपाल की धर्मपत्नी का जन्मदिवस, जिसे उन्होंने आश्रम के बच्चों के साथ मनाया।
राज्यपाल तथा लेडी गवर्नर ने आश्रम परिसर में दो चिनार के पौधे रोपित किए। इस मौके पर राज्यपाल ने बच्चों से जीवन में कड़ी मेहनत, अच्छी आदतें अपनाने और उच्च शिक्षा पर बल दिया। उन्होंने कहा कि बड़ों का आदर करना और अपने गुरूजनों का कहना मानने के साथ-साथ ईश्वर पर विश्वास कर आगे बढ़ने की प्रेरणा लें और कभी भी किसी से अपने को कमजोर न समझें।
राज्यपाल ने आश्रम की व्यवस्था के लिए 21 हजार रुपये देने की घोषणा भी की।
इस मौके पर, बच्चों ने देशप्रेम पर आधारित समूह गान भी प्रस्तुत किया।
मुख्य वन अरण्यपाल श्री नागेश गुलेरिया, जिला बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री राकेश भारद्वाज, सर्वोदय बाल आश्रम, शिमला की प्रमुख डाॅ. प्रेम लता गांधी, वन विभाग तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अन्य अधिकारी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।