- March 26, 2015
‘बाल अधिकारों के संरक्षण में विधिक सेवाओं की भूमिका’ विषय पर सेमीनार
जयपुर -राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व यूनीसेफ के संयुक्त तत्वावधान में 28 व 29 मार्च को जोधपुर में दो दिवसीय ”बाल अधिकारों के संरक्षण में विधिक सेवाओं की भूमिका’ विषय पर सेमीनार का आयोजित की जायेगी।
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव श्री सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि सेमीनार के मुख्य अतिथि उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायाधिपति श्री टी.एस. ठाकुर होंगे एवं राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश श्री सुनील अंबवानी की अध्यक्षता करेंगे।
सेमीनार में बाल विवाह, बाल श्रम अपराधों से बालकों का संरक्षण तथा बाल अधिकारों के संरक्षण में विधिक सेवाओं की भूमिका जैसे विषयों पर गहन विचार विमर्श होंगे।
सेमीनार में राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश राज्य के समस्त जिला एवं सेशन न्यायाधीश व समस्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सहित राजस्थान उच्च न्यायालय में कार्यरत प्रशासनिक न्यायिक अधिकारीगण व न्यायिक अकादमी बार काउन्सिल के पदाधिकारी, अधिवक्ता, यूनीसेफ के पदाधिकारी, सम्बन्धित सरकारी विभागों के प्रतिनिधि, पैरालीगल वोलेन्टियर, नेशनल लॉ विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।