बालोद में 158 करोड़ रुप्यें तथा मानपुर—में 327 करोड़ रुपए विकास कार्यों की सौगात

बालोद में 158 करोड़ रुप्यें तथा मानपुर—में 327 करोड़ रुपए  विकास कार्यों की सौगात

रायपुर—(बालोद)— मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह प्रदेश व्यापी विकास यात्रा के दौरान कल 05 जून को जिला मुख्यालय बालोद में आयोजित आमसभा में 158.29 करोड़ रूपए लागत के 144 विभिन्न निर्माण कार्यों की सौगात देंगे। इनमें वे 116.24 करोड़ रूपए लागत से पूर्ण हो चुके 101 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और 42.05 करोड़ रूपए लागत से नए 43 नए निर्माण कार्यों का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह आमसभा में विभिन्न योजनाओं में लगभग 78 हजार 111 हितग्राहियों को लाभान्वित करेंगे। इनमें वे 38 हजार 804 परिवारों को आबादी पट्टा, 4,413 श्रमिको को सायकल, औजार ई-रिक्शा आदि का वितरण, चार हजार एक सौ महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन, 55 किसानों को सौर सुजला पंप, 664 किसानों को मिनीकीट, 59 तेंदुपत्ता फड़मुंशियों को सायकल का वितरण करेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. सिंह जिन कार्यों का लोकार्पण करेंगे, उनमें मुख्य रूप से 65 करोड़ रूपए लागत के बालोद से धमतरी मार्ग का निर्माण, 10 करोड़ 92 लाख रूपए लागत के सुंदरा-देवीनवागॉव तांदुला नदी पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण, 10 करोड़ 55 लाख रूपए लागत के तांदुला टैंक से पैरी डिस्ट्रिब्यूटरी में रिमॉडलिंग एवं लाईनिंग कार्य, 08 करोड़ 15 लाख रूपए लागत के गुरूर से नारागॉव सड़क नवीनीकरण कार्य और 04 करोड़ 14 लाख रूपए की लागत से लाईवलीहुड कॉलेज भवन निर्माण आदि कार्य शामिल हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. सिंह जिन कार्यों का शिलान्यास करेंगे, उनमें मुख्य रूप से 09 करोड़ 11 लाख रूपए लागत से बालोद में शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज भवन, 03 करोड़ 87 लाख रूपए लागत से बेलोदा-गोटुलमुडा मुख्य मार्ग अरजगुण्डा मार्ग में पुल निर्माण, 02 करोड़ 80 लाख रूपए लागत से झलमला से भेंडिया नवागॉव मार्ग पर पुल निर्माण, 02 करोड़ 69 लाख रूपए लागत से परसोदा से सोंहतरा मार्ग पुल निर्माण और 02 करोड़ 14 लाख रूपए लागत से मेन रोड से खर्रा मार्ग पर पुल निर्माण शामिल है।

—–मानपुर——– मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह प्रदेश व्यापी विकास यात्रा के दौरान कल 5 जून को मानपुर की आमसभा में 327 करोड़ रुपए के 155 निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इनमें वे 95 करोड़ रुपए की लागत से पूर्ण हो चुके 41 कार्यों का लोकार्पण और 232 करोड़ रुपए की लागत से नए स्वीकृत 114 कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।

मुख्यमंत्री आम सभा में 54587 हितग्राहियों को 55 करोड़ रुपए की राशि की सामग्री का वितरण भी करेंगे। डॉ. सिंह 17 हजार 694 किसानों को 15 करोड़ 89 लाख रुपए का धान बोनस और 24 हजार 783 परिवारों को आबादी पट्टा, 3974 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास एवं 550 महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में रसोई गैस कनेक्शन वितरित करेंगे।

मुख्यमंत्री आमसभा में जिन कायों का लोकार्पण करेंगे, उनमें मुख्य रूप से 33 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित अंबागढ़ चौकी समूह नलजल योजना, 14 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित पांगरी से चौकी मार्ग पर शिवनाथ नदी में उच्चस्तरीय पुल, 7 करोड़ 72 लाख रुपए की लागत से निर्मित मानपुर से ऊँचापुर सड़क निर्माण लोकार्पण करेंगे।

वे नंदिया-बरारमुंडी मार्ग पर 6 करोड़ 35 लाख रुपए की लागत से शिवनाथ नदी में निर्मित पुल, टाटेकसा-खैरी मार्ग पर 3 करोड़ 65 लाख रुपए की लागत से पुल निर्माण का लोकार्पण करेंगे।

मुख्यमंत्री जिन कार्यों का भूमिपूजन करेंगे, उनमें मुख्य रूप से 113 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 77 सड़कों और 24 करोड़ 37 लाख रुपए की लागत से बनने वाली कोहका-सीतागांव-औंधी-मुरूमगांव सड़क का भूमिपूजन करेंगे।

वे 12 करोड़ 28 लाख रुपए की लागत से बनने वाली बोरिया-मोहला सड़क, 12 करोड़ 26 लाख रुपए की लागत से मोहला-वासड़ी मार्ग पर पुल, परवीडीह भोजटोला मार्ग पर 10 करोड़ 53 लाख रुपए की लागत से सड़क, 10 करोड़ 25 लाख रुपए की लागत से बनने वाली एकटकन्हार-भर्रीटोला मार्ग का भूमि पूजन करेंगे।

मुख्यमंत्री आमसभा में 4623 श्रमिकों को सायकल और 2389 श्रमिकों को औजार वितरित करेंगे। डॉ. सिंह 517 फड़मुंशियों को साइकिल, बिहान योजना में 228 समूहों की महिलाओं को चक्रीय निधि, बैंक लिंकेज आदि के रूप में 93 लाख रुपए की राशि के साथ ही विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं में सामग्री और सहायता राशि के चेक वितरित करेंगे।

Related post

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष  अंक

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष अंक

Bulletin of the Atomic Scientists: फुकुशिमा (जापान) जनवरी 2025—-(फुकुशिमा (जापान))——संस्थान के शोधकर्ताओं ने जून 2011 में…
प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी  को बर्फीले पानी में डुबकी लगाई

प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी को…

प्रयागराज (रायटर) – लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने, जो कि अपेक्षित संख्या से छह गुना अधिक…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

न्यूयॉर्क  (रायटर) – अमेरिकी सरकार ने  कहा कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप और प्रौद्योगिकी निर्यात को…

Leave a Reply