बालिका गृह का आकस्मिक निरीक्षण ***** सातवाँ वेतनमान : ****

बालिका गृह का आकस्मिक निरीक्षण  ***** सातवाँ वेतनमान : ****

महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने भोपाल स्थित नेहरू नगर बालिका गृह एवं मदर टेरेसा और बाल गृह संस्थाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया।

श्रीमती इमरती देवी ने बालिका गृह मे उपस्थित बच्चियों से उनके रहन-सहन, खाने-पीने की व्यवस्था तथा साफ-सफाई के संबंध में चर्चा की। मदर टेरेसा बालिका गृह (स्पेशल होम) में मंत्री श्रीमती इमरती देवी भावुक हो गईं।

उन्होंने बच्चियों से कहा कि अगर उन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी आती है, तो उनसे सीधे सम्पर्क कर अपनी परेशानी बता सकती है।

मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने दोनों बालिका गृह की व्यवस्थाओं पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि साफ-सफाई पर और अधिक ध्यान दिया जाए।

*********** सातवाँ वेतनमान : ***********

उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी ने कहा है कि मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की मंशानुसार शीघ्र ही प्रदेश की यूनिवर्सिटीज और उनके कॉलेजों के प्रोफेसर्स को सातवाँ वेतनमान दिया जायेगा। श्री पटवारी आज प्रशासन अकादमी में उच्च शिक्षा विभाग की कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे।

मंत्री श्री पटवारी ने कहा कि भारत के उच्च शिक्षा संस्थानों का आंकलन तथा मान्यता प्रदान करने वाली राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद के प्रदेश के पहले 10 संस्थान, जो गुणवत्ता के मानकों को पूरा करते हैं, उन्हें राज्य शासन द्वारा प्रोत्साहित किया जायेगा।

पिछड़ने वाले संस्थानों को गुणवत्ता सुधार के लिए चेतावनी दी जायेगी। श्री पटवारी ने कहा कि शिक्षण संस्थानों में सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना तथा समानता सुनिश्चित करना आवश्यक है। इसके लिए पाठयक्रम में बदलाव, शोध को प्रोत्साहित करना तथा शिक्षण संस्थानों में उत्तरदायित्व एवं जवाबदेही बढ़ाने की जरूरत है।

कार्यशाला में प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा श्री नीरज मंडलोई तथा बड़ी संख्या में प्रोफेसर्स उपस्थित थे।

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply