9 माह से 15 वर्ष आयु ——मीजल्स-रुबैला अभियान की समीक्षा

9 माह से 15 वर्ष आयु ——मीजल्स-रुबैला अभियान की समीक्षा

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने 15 जनवरी से प्रदेश में शुरू हो रहे मीजल्स-रुबैला अभियान की तैयारियों की स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में 9 माह से 15 वर्ष आयु तक के 2 करोड़ 35 लाख लाख बच्चों का एमआर टीकाकरण किये जाने के इस अभियान की सफलता तभी सुनिश्चित होंगी, जब कोई भी बच्चा टीकाकरण से नहीं छूटे।

मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि अभिभावकों को मीजल्स-रुबैला टीकाकरण के फायदों से अवगत करवाया जाये। उन्होंने बताया कि मीजल्स-रुबैला एक जानलेवा रोग है, जो वायरस द्वारा फैलता है। इससे शरीर के कई अंग प्रभावित होते हैं। इसी प्रकार रुबैला एक संक्रामक रोग है, यह भी वायरस द्वारा फैलता है। इसमें अंधापन, बहरापन आदि घातक बीमारियाँ का जनक होता है।

मीजल्स और रुबैला का टीकाकरण इन दोनों घातक बीमारियों से बच्चे को सुरक्षित रखता है। मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि रोग के लक्षण और रोगों से बचाव के लिए टीकाकरण के फायदों की जानकारी जन-जन तक पहुँचायी जाये जिससे अभिभावक अपने बच्चों का टीकाकरण करवाने के लिये आगे आये।

मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, महिला बाल-विकास, शिक्षा विभाग के सहयोग से अभियान को संचालित किया जाये। उन्होंने कहा कि शासकीय विभागों के साथ अभियान से जन-प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और अभिभावकों को भी जोड़ा जाये, जिससे सफलता सुनिश्चित हो सके। श्री सिलावट ने कहा कि राज्य स्तर पर स्थापित फोन नं. 0755-2552905 का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये।

मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि मीजल्स-रुबैला अभियान का उद्देश्य मीजल्स-रूबेला पीड़ितों की संख्या को जीरो करना है। उन्होंने कहा कि अभियान की ग्राम स्तर से लेकर राज्य स्तर तक बेहतर तैयारियाँ की जाये।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply