• November 4, 2015

बारां एवं झालावाड़ के अस्पतालों की समीक्षा -मुख्यमंत्री

बारां एवं झालावाड़ के अस्पतालों की समीक्षा  -मुख्यमंत्री

जयपुर -मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों तथा मेडिकल कॉलेजों में विकास कार्य तय समय सीमा में पूरे हों, ताकि नागरिकों को मानकों के अनुरूप चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।
श्रीमती राजे मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में बारां एवं झालावाड़ जिलों में स्वास्थ्य सेवाओं के विषय में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं। बैठक में प्रमुख शासन सचिव श्री मुकेश शर्मा ने बारां जिला अस्पताल के जीर्णोद्घार पर प्रस्तुतीकरण दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अस्पताल के पुराने ओपीडी वार्ड को पूरी तरह से हटाकर नया निर्माण करने को मंजूरी दी तथा अस्पताल भवन में सीवरेज एवं बरसात के पानी की निकासी की समस्या से निपटने को प्राथमिकता पर लेकर विकास योजना बनाने के निर्देश दिए।
बैठक में अडाणी पावर लिमिटेड के प्रतिनिधियों ने कॉर्पोरेट सोशल रेस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) के तहत बारां जिला अस्पताल के विकास में सहयोग देने के लिए मुख्यमंत्री के समक्ष एक प्रस्तुतीकरण दिया। श्रीमती राजे ने सीएसआर के तहत सहयोग को स्वीकृति दी तथा समस्त कार्य समयबद्घ रूप से शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में मेडिकल सीटों की संख्या 100 से बढ़ाकर 150 करने के लिए आवश्यक मूलभूत सुविधाओं का विकास करें। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाओं के सभी मानकों पर खरा उतरे।
चिकित्सा मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ ने बताया कि वर्ष 2008 में इस मेडिकल कॉलेज की स्थापना के बाद से यहां सुविधाओं का स्तर लगातार बढ़ा है। उन्होंने कहा कि कई वार्डों में तो लाभान्वितों की संख्या तीन गुणा तक बढ़ी है। श्री राठौड़ ने मेडिकल कॉलेज में सुविधाओं के विस्तार के लिए केन्द्र सरकार से मदद की सम्भावनाएं तलाशने का सुझाव दिया।
बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक श्री नवीन जैन सहित स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

विधायक का आचरण “घृणित” और “विधायक के लिए अनुचित”  : सर्वोच्च न्यायालय

विधायक का आचरण “घृणित” और “विधायक के लिए अनुचित” : सर्वोच्च न्यायालय

सर्वोच्च न्यायालय ने विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक सुनील कुमार सिंह को बिहार विधान…
पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद को नौकरी के लिए जमीन घोटाले के सिलसिले में तलब

पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद को नौकरी के लिए जमीन घोटाले के सिलसिले में तलब

दिल्ली की एक अदालत ने पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद को नौकरी के लिए जमीन…
ज्ञानवापी मस्जिद का आगे का सर्वेक्षण  15 अप्रैल, 2025 तक स्थगित

ज्ञानवापी मस्जिद का आगे का सर्वेक्षण 15 अप्रैल, 2025 तक स्थगित

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद का आगे का…

Leave a Reply