• December 14, 2016

बादली में सैनिक स्कूल का सपना पूरा

बादली  में सैनिक स्कूल का सपना पूरा

झज्जर। लंबे अरसे से सैनिक स्कूल की बाट जोह रहे मातनहेल सहित पूर्व सैनिकों के गढ़ में इस स्कूल का सपना अब जल्दी पूरा होगा। मातनहेल में आयोजित विकास रैली में जिस तरह से बादली की तरह झज्जर की जनता ने मोटा जोटा मारा, उससे धनखड़ के राजनीतिक कद में इजाफा हुआ है। एक साथ झज्जर विस के लिए सौ करोड़ की घोषणाओं से झज्जर के विकास में भी गति आएगी। cm-6

झज्जर विकास रैली में अपने संबोधन में कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने कहा कि यहां वर्तमान सरकार सही मायनों में किसानों की अपनी सच्ची और हितैषी सरकार है। गन्ने का दाम आज देश में सबसे ज्यादा दिया जा रहा है। इसके अलावा भी सरकार ने जब भी किसान को कोई जरूरत हुई तो उसकी पूर्ति की है।

धनखड़ ने फसल बीमा का जिक्र करते हुए कहा कि यह योजना पिछली सरकारों के समय भी थी और तब किसानों के खाते से साढे सात प्रतिशत राशि काटी जाती थी। मगर इस सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी तथा बीमे के लिए प्रीमियम राशि केवल डेढ से दो प्रतिशत रखी है। उन्होंने यह भी कि सरकार ने बीमा के लिए 300 करोड की राशि रखी ताकि किसानों को अधिक मदद मिले।

मातनहेल में सैनिक स्कूल की पैरवी करते हुए धनखड़ ने कहा कि इस मांग को लंबे समय से लटकाया जाता रहा है। जबकि यह पूर्व सैनिकों का गढ है। उन्होंने कहा कि इस स्कूल के आने से पूर्व सैनिकों के बच्चों को बहुत लाभ होगा। उल्लेखनीय है कि झज्जर में 28 हजार से ज्यादा पूर्व सैनिक परिवार रहते हैं।

झज्जर शहर के लिए भी जहां नगरपालिका को अपना भवन मिलने का रास्ता साफ हुआ है वहीं विकास के लिए पांच करोड़ की राशि मिलेगी।

रैली के बाद धनखड़ ने कहा कि झज्जर के विकास के लिए सौ करोड़ की मंजूरी देकर सीएम ने एक बार फिर सबका साथ सबका विकास की बात को चरितार्थ किया है। उन्होंने कहा कि इससे झज्जर के विकास को गति मिलेगी।

मीडिया एडवाइजर ,
कृषि एवं पंचायत मंत्री, हरियाणा।
9416085055

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply