• February 7, 2018

बाइक पर जींद रैली –ताबडतोड बैठकें जारी —विधायक नरेश कौशिक

बाइक पर जींद रैली –ताबडतोड बैठकें जारी —विधायक नरेश कौशिक

बहादुरगढ़ (पार्टी सूत्र)———- भाजपा विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि 15 फरवरी को जींद में आयोजित बाइक रैली प्रदेश के इतिहास में एक रिकार्ड कायम करेगी। प्रदेश के सभी 90 हलकों से पहुंचने वाले बाइक के काफिले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह का जोरदार अभिनंदन करेंगे।
1
विधायक कौशिक बुधवार को शहर के रेस्ट हाऊस परिसर में भाजपा कानौंदा मंडल के पदाधिकारियों से रूबरू हो रहे थे।

विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि भाजपा सरकार के बढ़ते जनाधार का ही एक साक्षात प्रमाण 15 फरवरी को जींद में नजर आएगा जिसमें प्रदेश के उत्साही कार्यकर्ताओं द्वारा मोटरसाइकिल पर सवार हो अनुशासन का परिचय बेहतर तरीके से दिया जाएगा।

प्रदेश में पहली बार इस प्रकार की बाइकमहारैली को लेकर संगठन व पार्टी स्तर पर कार्यरत पदाधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है और बिना किसी व्यवधान के यातायात नियमों का पालन करते हुए रैली सफल होगी।

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए कहा कि बहादुरगढ़ हलके के कार्यकर्ताओं के साथ ही आमजन में इस बाइक रैली को लेकर पूरा उत्साह है। ऐसे में संयमित ढंग से बहादुरगढ़ से जींद का सफर बाइक से करने के लिए सभी बाइक चालकों का रजिस्ट्रेशन किया गया है।

उन्होंने बताया कि जींद में आयोजित बाइक महारैली में बहादुरगढ़ हलके के सभी मंडलों से बूथ स्तर पर टीमें अपनी बाइक पर सवार हो पहुंचेंगी और पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शाह तथा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के विचार सुनेंगे।

उन्होंने बताया कि यह बाइक रैली प्रदेश में एक सामाजिक संदेश भी देने का काम करेगी जिसमें स्वच्छ भारत मिशन सहित अन्य सामाजिक पहलुओं का बोध होगा।

इस मौके पर भाजपा निगरानी समिति प्रमुख महेश कुमार, मंडल अध्यक्ष अश्विनी शर्मा, राजपाल शर्मा, कैप्टन राम सिंह दलाल, कैप्टन बलवान खत्री, सुरेंद्र भारद्वाज, विशाल बराही, राजेश मकडौली व अनिल कुमार सहित मंडल की ग्राम पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Related post

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…
भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण –  विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता  – गड़बड़

भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता – गड़बड़

अभिनव मेहरोत्रा ​​और अमित उपाध्याय—(कश्मीर टाइम्स )————दो भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – एक जो शिक्षण,…
केंद्र 100 करोड़ रुपये के निवेश से ब्रह्मपुत्र के लिए नदी प्रकाशस्तंभ विकसित करेगा:” श्री सर्बानंद सोनोवाल

केंद्र 100 करोड़ रुपये के निवेश से ब्रह्मपुत्र के लिए नदी प्रकाशस्तंभ विकसित करेगा:” श्री सर्बानंद…

केंद्रीय पत्तन,  पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज गुवाहाटी में एडवांटेज असम…

Leave a Reply