• February 14, 2016

बस हादसे में गंभीर छात्रा :: शौचालय जन सेवा में समर्पित

बस हादसे में गंभीर छात्रा ::   शौचालय जन सेवा में समर्पित
बहादुरगढ—  बस हादसे में गंभीर छात्रा का हाल ————–विधायक नरेश कौशिक ने रविवार को दिल्ली के अग्रेसन अस्पताल पंहुंचकर स्कूल बस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई छात्रा दीप्ती के स्वास्थ के बारे में डाक्टरोंं से जानकारी ली। कौशिक ने परमपिता से दीप्ती के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। photo mla
विधायक गोयला कलां पंहुचे और सड़क  हादसे में मतृक छात्रों के शोकाकुल परिजनों को ढ़ाढस बंधाया। विधायक ने कहा कि सड़क हादसे के पीडि़त परिजनों को सरकार की ओर से हर संभव मदद दिलवाई जाएगी। गौरतलब है कि नौ फरवरी मंगलवार को कोहरे व धुंध के कारण झज्जर रोड पर स्कूली बस व एक निजी बस की टक्कर हो गई थी। इस सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत तथा अन्य कई छात्र घायल हुए थे।

शौचालय जनसेवा को समर्पित ——————– नगरपरिषद द्वारा लगभग पांच लाख रूपये की लागत से बनाए गए सामान्य शौचालय के चालू होने से बाजार में दुकानदारों व ग्राहकों को बड़ी राहत मिली है। कई दशकों पुरानी दुकानदारों व ग्राहकों की मांग पूरी हो गई है।  विधायक ने उद्घाटन उपरांत मौके पर मौजूद नगरपरिषद अधिकारियों से कड़े शब्दों में

कहा कि शौचालय के रखरखाव में किसी तरह की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। नप कनिष्क अभियंता नवरत्न ने विधायक को जानकारी देते हुए बताया कि महिला व पुरूषों के लिए अलग-अलग सुविधा दी गई है। चार यूरिनल महिलाओं व चार यूरिनल पुरूषों के लिए बनाए गए हैं। विधायक ने नप अधिकारियों को शौचालय में तुरंत वॉश बेसिन लगवाने के आदेश दिए। mla photo 2 (1)
विधायक ने कहा कि भाजपा की सरकार के लिए जन-सरोकार के विकास कार्य सर्वोपरि हैं। शहर की दशकों पुरानी हाईटेंशन लाईन हटाने का काम हो या फिर आज बाजार में सामान्य शौचालय बनवाकर शुरू करने का । दशकों से जो काम पिछली सरकारें नहीं कर पाई वो कार्य लोकहित में भाजपा की सरकार कर रही है। उन्होने कहा कि सामूहिक हित के कामों के लिए लोगों को भागदौड़ करने की नौबत इस सरकार में नहीं आएगी। हलके की लोगों की सेवा में सामूहिक हित के कार्यों के लिए उनका कार्यालय 24 घंटे आमजन के लिए खुला है। कौशिक ने कहा कि शहर की मूलभूत सुविधाओं की कायाकल्प करने के लिए चरणबद्ध तरीके काम चल रहा है। शहर को अमृत योजना योजना में शामिल किया गया है। लगभग 173 करोड़ रूपये की लागत से शहर की मूलभूत सुविधाओं का आंशिक रूप से सुधार किया जाएगा।
विधायक ने इस अवसर पर स्थानीय कालोनीवासियों की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर समाधान के आदेश दिए। उन्होने कहा कि माडल टाउन के विकास कार्यों के लिए  लगभग साढ़े 82 लाख रूपये की टेंडर जारी किए गए हैं। जल्द ही विकास कार्य शुरू हो जाएंगे। इस अवसर पर कैप्टन बलवान सिंह खत्री, कैप्टन राम सिंह दलाल, दिनेश शेखावत, श्रीराम शर्मा, विकास माहेश्वरी,पवन पहलवान सहित
अन्य पार्टी कार्यकर्ता और कालोनीवासी मौजूद रहे।
                              –

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply