- February 1, 2016
बल्लभगढ़-समेपुर-समरथला रोड के सुधार के लिए राशि स्वीकृति
चंडीगढ़ – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने 9.93 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से जिला फरीदाबाद में बल्लभगढ़-समेपुर-समरथला रोड के सुधार के लिए स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने सरस्वती नदी के पुनरोद्धार तथा ग्रामीणों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए जिला यमुनानगर में 40.28 लाख रुपये की लागत से दो पुलों के निर्माण की भी स्वीकृति प्रदान की है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि बल्लभगढ़-समेपुर-समरथला रोड के सुधार का कार्य पहले वर्ष 2014-15 के दौरान 1.27 करोड़ रुपये की लागत से सरफेस ट्रीटमेंट कार्यक्रम के तहत स्वीकृत किया गया था। हालांकि इस सड़क की हालत इतनी खराब थी कि इसका सुधार केवल सरफेस ट्रीटमेंट से नहीं किया जा सकता था। मुख्यमंत्री ने अब इस सड़क के मजबूतीकरण के लिए 9.93 करोड़ रुपये से अधिक की संशोधित अनुमानित लागत की स्वीकृति प्रदान की है।
उन्होंने कहा कि जिला यमुनानगर में पुलों का निर्माण किया जाएगा क्योंकि ग्रामीणों ने आरडी 20790 पर सरस्वती नदी के पार वाले खेतों को जाने वाले रास्ते पर पुल के निर्माण की मांग की है, जिससे उनको अपने खेतों में जाने में सुविधा होगी। ग्रामीणों ने आरडी 22440 पर सरस्वती नदी के पार शमशान घाट को जाने वाले रास्ते पर भी पुल बनाने की मांग की है।