बजट 2017-18 के लिए सुझाव –पूर्व अध्यक्ष रमेश गोयल

बजट 2017-18 के लिए सुझाव –पूर्व अध्यक्ष रमेश गोयल

वरिष्ठ आयकर सलाहकार व आयकर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रमेश गोयल ने वित्त मन्त्री श्री अरूण जेटली को बजट 2017-18 के लिए सुझाव प्रेषित करते हुए मांग की है००००००००

1. आयकर छूट सीमा न्यूनतम 4 लाख हो ।

2. वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयकर छूट सीमा 5 लाख हो ।

3. 10 लाख तक आयकर दर 10 प्रतिशत, 10 से 20 लाख तक आयकर दर 20 प्रतिशत, 20 लाख से उपर 30 प्रतिशत हो।

4. उपरोक्त छूट के आलावा कृषि आय 10 लाख वार्षिक से अधिक होने पर सामान्य आय में जोड़ी जाए ।

10 लाख से अधिक आय वाले किसान सामान्य किसान नहीं कहे जा सकते।

5. जिनकी केवल कृषि आय है उन्हें भी 10 लाख की आय से ऊपर आयकर लगाना चाहिए चाहे दर कम हो ।

6. आयकर विवरणी के साथ पुंजी खाता व तलपट अनिवार्य हो चाहे निर्धारिती वेतनभोगी हो। इससे हर वर्ष बढने वाली सम्पति का स्वतः रिकार्ड रहेगा।

7. दस या बीस हजार रूपये से अधिक का सभी प्रकार का लेन देन व भुगतान कैशलैस अनिवार्य किया जाए।

8. दस हजार रूपये से कम का भुगतान नकद या कैशलैस स्वेच्छिक हो अनिवार्य नहीं।

9. 10 या 20 हजार रूपये से अधिक के बिल का भुगतान सरकारी व गैर सरकारी केवल चैक द्वारा ही मान्य हो।उसका किस्तो में या अन्य किसी प्रकार से भी नकद भुगतान पर रोक हो ।

10. कैशलैस भुगतान पर कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगना चाहिए ।

11. बैंको द्वारा बड़ी कारों व अन्य वाहनों पर ऋण देने की अधिकतम सीमा 50 प्रतिशत निश्चित की जाए तथा ब्याज दर बढाई जाये क्योंकि बैंक से ऋण लेने वाले बैंक अधिकारियों से मिलकर अनियमितता करते हैं यातायात नियन्त्रण में भी सुविधा होगी।

12. कृषि ऋण से खाद, बीज आदि का, इसी प्रकार गृह ऋण के केस में भवन निर्माण सामग्री आदि का भुगतान कैशलैस अनिवार्य किया जाये।

13. घर पर नकद रखने की अधिकतम सीमा एक परिवार (पति-पत्नी) के लिए पांच लाख रूपये या एक वर्ष की कुल आय के बराबर, दोनो में जो कम हो, निर्धारित की जाए।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply