बजट 2017-18 के लिए सुझाव –पूर्व अध्यक्ष रमेश गोयल

बजट 2017-18 के लिए सुझाव –पूर्व अध्यक्ष रमेश गोयल

वरिष्ठ आयकर सलाहकार व आयकर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रमेश गोयल ने वित्त मन्त्री श्री अरूण जेटली को बजट 2017-18 के लिए सुझाव प्रेषित करते हुए मांग की है००००००००

1. आयकर छूट सीमा न्यूनतम 4 लाख हो ।

2. वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयकर छूट सीमा 5 लाख हो ।

3. 10 लाख तक आयकर दर 10 प्रतिशत, 10 से 20 लाख तक आयकर दर 20 प्रतिशत, 20 लाख से उपर 30 प्रतिशत हो।

4. उपरोक्त छूट के आलावा कृषि आय 10 लाख वार्षिक से अधिक होने पर सामान्य आय में जोड़ी जाए ।

10 लाख से अधिक आय वाले किसान सामान्य किसान नहीं कहे जा सकते।

5. जिनकी केवल कृषि आय है उन्हें भी 10 लाख की आय से ऊपर आयकर लगाना चाहिए चाहे दर कम हो ।

6. आयकर विवरणी के साथ पुंजी खाता व तलपट अनिवार्य हो चाहे निर्धारिती वेतनभोगी हो। इससे हर वर्ष बढने वाली सम्पति का स्वतः रिकार्ड रहेगा।

7. दस या बीस हजार रूपये से अधिक का सभी प्रकार का लेन देन व भुगतान कैशलैस अनिवार्य किया जाए।

8. दस हजार रूपये से कम का भुगतान नकद या कैशलैस स्वेच्छिक हो अनिवार्य नहीं।

9. 10 या 20 हजार रूपये से अधिक के बिल का भुगतान सरकारी व गैर सरकारी केवल चैक द्वारा ही मान्य हो।उसका किस्तो में या अन्य किसी प्रकार से भी नकद भुगतान पर रोक हो ।

10. कैशलैस भुगतान पर कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगना चाहिए ।

11. बैंको द्वारा बड़ी कारों व अन्य वाहनों पर ऋण देने की अधिकतम सीमा 50 प्रतिशत निश्चित की जाए तथा ब्याज दर बढाई जाये क्योंकि बैंक से ऋण लेने वाले बैंक अधिकारियों से मिलकर अनियमितता करते हैं यातायात नियन्त्रण में भी सुविधा होगी।

12. कृषि ऋण से खाद, बीज आदि का, इसी प्रकार गृह ऋण के केस में भवन निर्माण सामग्री आदि का भुगतान कैशलैस अनिवार्य किया जाये।

13. घर पर नकद रखने की अधिकतम सीमा एक परिवार (पति-पत्नी) के लिए पांच लाख रूपये या एक वर्ष की कुल आय के बराबर, दोनो में जो कम हो, निर्धारित की जाए।

Related post

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

पीआईबी : (नई दिल्ली)  उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़  ने अवैध प्रवास पर गंभीर चिंता व्यक्त…
भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…

Leave a Reply