• February 14, 2023

बजट वर्ष 2023-24 में बाड़ी तथा सैपऊ में खेल स्टेडियम

बजट वर्ष 2023-24 में बाड़ी तथा सैपऊ में खेल स्टेडियम

जयपुर———— खेल राज्य मंत्री श्री अशोक चांदना ने  विधानसभा में कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा प्रस्तुत जनकल्याणकारी बजट वर्ष 2023-24 में बाड़ी तथा सैपऊ में खेल स्टेडियम बनाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में विभागीय कार्रवाई शुरु हो गई है तथा तुरन्त प्रभाव से काम शुरु कर दिया जाएगा।

श्री अशोक प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में सदस्यों द्वारा पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे।

इससे पहले खेल राज्य मंत्री ने विधायक श्री गिर्राज सिंह के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि वर्तमान में उपखण्ड बाडी में खेल स्टेडियम बनाये जाने का कोई प्रस्ताव विभाग में विचाराधीन नहीं है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2021-22 की बजट घोषणा के बिन्दु संख्या 61 के अनुसार मेजर ध्यानचन्द स्टेडियम योजना के तहत चरणबद्ध रूप से राज्य के प्रत्येक ब्लॉक में खेल स्टेडियमों के विकास कार्य करवाये जाने हेतु विधायक अथवा सांसद निधि अथवा जनप्रतिनिधि अथवा जन सहयोग अथवा सीएसआर से प्राप्त राशि के बराबर राशि मैचिंग ग्रांट के रूप में राज्य सरकार द्वारा अधिकतम राशि 25 लाख रूपए दी जायेगी।

उन्होंने बताया कि प्रस्ताव प्राप्त होने पर बजट उपलब्धता एवं गुणावगुण के आधार पर स्टेडियम निर्माण का विचार किया जाता है।

Related post

Leave a Reply