- June 9, 2019
बच्ची की निर्मम हत्यारा असलम और जाहिद गिरफ्तार—इंस्पेक्टर समेत पांच पुलिसकर्मी निलंबित
अलीगढ———— जब 30 मई की सुबह जब बच्ची चाय पीकर घर से बाहर खेलने के लिए निकली तो आरोपी बच्ची का अपहरण कर मंदिर के पीछे खेत में ले गए और गला दबाकर हत्या कर दी.
हत्या के बाद बच्ची के शव को कूड़े के ढेर में फेंक दिया. कूड़े से बदबू उठने के बाद ग्रामीणों ने देखा तो कुत्ते बच्ची के शव को घसीट रहे थे.
घटना की जानकारी के बाद बच्ची के परिवार वाले संबंधित थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस अपने ढुलमुल रवैये से मामले को टालती रही. बाद में थाने के सामने शव रखकर हंगामा किया. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.
शव मिलने के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
2 जून को बच्ची के शव मिलने के बाद छह जून इस मामले में कोई ठोस कारवाई नहीं हुई. लेकिन तब तक यह खबर आग की तरह फैल चुकी थी.
घटना के मीडिया में आने के बाद लापरवाही बरतने के आरोप में इंस्पेक्टर समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया.
सात जून को इस मामले में दो आरोपियों असलम और जाहिद को गिरफ्तार किया गया. दोनों ने अपने गुनाह कुबूल कर लिए. लेकिन परिजनों मामले में औरों के लिप्त होने की भी आशंका जाहिर की. इसके बाद आठ जून को पहले से गिरफ्तार जाहिद की पत्नी और मेहंदी हसन को भी गिरफ्तार कर लिया.
एसआईटी की जांच से यह खुलासा हुआ है कि आरोपी मोहम्मद जाहिद और मोहम्मद असलम ने बच्ची के परिवार से बदला लेने के लिए घटना को अंजाम दिया था.
आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की जाएगी.