बकाया भुगतान के लिए चीनी मिलों को मिली 15 दिसंबर की ‘डेडलाइन’

बकाया भुगतान के लिए चीनी मिलों को मिली 15 दिसंबर की ‘डेडलाइन’

शामली (उत्तर प्रदेश): इस साल का पेराई सीजन शुरू होने के बावजूद अभी तक कई सारी मिलों ने पिछलें साल का भुगतान नही किया है। शामली जिला प्रशासन बकाया भुगतान के लिए सख्त हुआ है, और चीनी मिलों को भुगतान के लिए 15 दिसंबर की ‘डेडलाइन’ जारी की है।

डीएम जसजीत कौर ने समीक्षा करते हुए कहा कि, बकाया भुगतान न करने वाले चीनी मिल मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डीएम कार्यालय में जिले के चीनी मिलों के प्रबंधकों की बैठक में डीएम बकाया गन्ना मूल्य भुगतान की समीक्षा की।

शामली मिल की ओर से 16 मार्च, ऊन मिल 20 मार्च और थानाभवन मिल की ओर से 13 मार्च तक बकाया गन्ना भुगतान किया गया है। डीएम ने चीनी मिलों के प्रबंधकों ने पिछले सत्र का बकाया भुगतान जनवरी 2021 तक कराने का आश्वासन दिया था। उन्होंने सभी चीनी मिलें 15 दिसंबर तक पिछले साल का बकाया गन्ना भुगतान करने के निर्देश दिए।

Related post

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

कल्पना पांडे————-इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक आडंबरों, पाखंड…
और सब बढ़िया…..!   अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

और सब बढ़िया…..! अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

अतुल मलिकराम ——– सुख और दुःख, हमारे जीवन के दो पहिये हैं, दोनों की धुरी पर…
भाग्यशाली मैं ….  – अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

भाग्यशाली मैं …. – अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

(व्यंग लेख ) अतुल मलिकराम  :-   आज कल जीवन जीने का ढंग किसी राजा महाराजा जैसा…

Leave a Reply