बकाया भुगतान के लिए चीनी मिलों को मिली 15 दिसंबर की ‘डेडलाइन’

बकाया भुगतान के लिए चीनी मिलों को मिली 15 दिसंबर की ‘डेडलाइन’

शामली (उत्तर प्रदेश): इस साल का पेराई सीजन शुरू होने के बावजूद अभी तक कई सारी मिलों ने पिछलें साल का भुगतान नही किया है। शामली जिला प्रशासन बकाया भुगतान के लिए सख्त हुआ है, और चीनी मिलों को भुगतान के लिए 15 दिसंबर की ‘डेडलाइन’ जारी की है।

डीएम जसजीत कौर ने समीक्षा करते हुए कहा कि, बकाया भुगतान न करने वाले चीनी मिल मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डीएम कार्यालय में जिले के चीनी मिलों के प्रबंधकों की बैठक में डीएम बकाया गन्ना मूल्य भुगतान की समीक्षा की।

शामली मिल की ओर से 16 मार्च, ऊन मिल 20 मार्च और थानाभवन मिल की ओर से 13 मार्च तक बकाया गन्ना भुगतान किया गया है। डीएम ने चीनी मिलों के प्रबंधकों ने पिछले सत्र का बकाया भुगतान जनवरी 2021 तक कराने का आश्वासन दिया था। उन्होंने सभी चीनी मिलें 15 दिसंबर तक पिछले साल का बकाया गन्ना भुगतान करने के निर्देश दिए।

Related post

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…
बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने” के लिए 11 साल की सज़ा

बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर…

श्रीनगर: (कश्मीर टाइम्स) हर सुबह, जैसे ही श्रीनगर में पहली किरण फूटती है, 65 वर्षीय मंज़ूर-उल-हक…

Leave a Reply