बंद नल-जल योजनाओं को तत्काल चालू किया जाये – मुख्यमंत्री

बंद नल-जल योजनाओं को तत्काल चालू किया जाये – मुख्यमंत्री

भोपाल ———- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि कहीं पर भी पेयजल संकट नहीं होना चाहिये। शीघ्र समुचित व्यवस्था की जाये। बंद नल-जल योजनाओं को तत्काल चालू किया जाये और खराब हेण्डपम्पों को सुधारा जाये।

श्री चौहान आज यहाँ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा कर रहे थे। इस मौके पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव, मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जहाँ पर कोई भी जल स्रोत नहीं होने से पेयजल की समस्या हो वहाँ तत्काल हेण्डपम्प लगायें या अन्य जरूरी उपाय करें। उन्होंने कहा कि कार्य गुणवत्ता पूर्ण होना चाहिये। उन्होंने कहा कि जल निगम द्वारा क्षेत्र की आवश्यकताओं को देखते हुये योजनायें बनाई जायें, जिससे पूरे गांव को पेयजल उपलब्ध हो सके।

इस दौरान बताया गया कि प्रदेश में 5 लाख 38 हजार हेण्डपम्प तथा 15 हजार 501 नल – जल योजनायें संचालित हैं। मुख्यमंत्री ग्राम नल-जल योजनार्न्गत 4 हजार 899 सफल जल स्रोत निर्मित किये गये। गर्मी के मौसम के देखते हुये सभी जगह पर्याप्त पाइप एवं अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध करायी गयी है।

बैठक में जल निगम के निविदा दस्तावेजों में संशोधन का अनुमोदन किया गया। जल निगम द्वारा 7 नई योजनायें स्वीकृत की गई है। 12 योजनायें पूर्ण हो गई हैं एवं 22योजनायें प्रगति पर है, जिनसे 1910 ग्राम लाभान्वित होंगे।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव वित्त श्री ए.पी.श्रीवास्तव, अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव नर्मदा घाटी विकास श्री रजनीश बैश्य, अपर मुख्य सचिव जल संसाधन श्री आर.एस.जुलानिया, प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री प्रमोद अग्रवाल, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री एस.के.मिश्रा एवं श्री विवेक अग्रवाल उपस्थित थे।

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply