• June 15, 2017

प्लास्टिक कैरी बैग बंद करने पर सहमति

प्लास्टिक कैरी बैग  बंद करने पर  सहमति

जयपुर————-महापौर डॉ. अशोक लाहोटी ने बुधवार को सभासद भवन में परकोटे के बाहर स्थित सभी व्यापार मंडलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में शामिल हुए सभी व्यापार मंडलों के प्रतिनिधियों ने प्लास्टिक कैरी बैग के बेचान/उपयोग या भण्डारण तुरन्त प्रभाव से बंद करने पर अपनी सहमति जताई।

दुकानदारों एवं व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान पर कचरे के लिए अंदर और बाहर दो अलग-अलग ढक्कनदार डस्टबिन्स रखने के लिए भी सहमति जताई।

इस अवसर पर उपमहापौर श्री मनोज भारद्वाज, आयुक्त श्री रवि जैन, पार्षद श्री अनिल कुमार शर्मा, उपायुक्त मुख्यालय श्री जनार्दन शर्मा, उपायुक्त स्वास्थ्य श्री नवीन भारद्वाज, सभी जोन उपायुक्त व नगर निगम जयपुर के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

महापौर डॉ. अशोक लाहोटी ने कहा कि व्यापारी और नगर निगम जयपुर एक-दूसरे के पूरक हैं। हम सबको मिलकर जयपुर शहर को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए प्रयास करना होगा। उन्होंने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से आह्वान किया कि वे पूरे व्यापार मंडल क्षेत्र में एक जैसे रंग के डस्टबिन लगाएं। महापौर ने व्यापारियों से कहा कि कागज, कपड़े और जूट की थैलियों में सामान देना शुरू करें।

डॉ. लाहोटी ने कहा कि 16 जून से नगर निगम जयपुर प्लास्टिक कैरी बैग के विरूद्ध व्यापक अभियान चलाने जा रहा है। साथ ही 16 जून से दुकान के बाहर और अंदर एक-एक डस्टबिन न रखने वालों के विरूद्ध भी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने व्यापारियों से अवैध होडिर्ंग हटाने के लिए भी कहा।

महापौर ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि किसी भी व्यापारी को बेवजह परेशान नहीं किया जाएगा। उन्होंने नगर निगम जयपुर की ओर कागज के थैले और कपड़े के थैले निशुल्क बांटने की भी घोषणा की। महापौर ने व्यापारियों की सुविधा के लिए व्यापार मंडलों से सार्वजनिक शौचालयों के लिए जगह चिह्वित करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि नगर निगम जयपुर सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण करेगा और व्यापार मंडलों को उनकी सार-संभाल में सहयोग करना होगा।

बैठक में महेश नगर व्यापार मंडल, लाल कोठी सब्जी मंडी व्यापार मंडल, बरकत नगर, व्यापार मंडल, न्यू सांगानेर व्यापार मंडल, गोपालपुरा बाईपास व्यापार मंडल आदि के पदाधिकारियों ने सफाई व्यवस्था और प्लास्टिक कैरी बैग और डस्टबिन रखने के बारे में अपने विचार व्यक्त किए। सभी व्यापार मंडलों ने नगर निगम जयपुर द्वारा शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए जाने के प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कहा कि जयपुर को स्वच्छ बनाए रखना हमारी भी जिम्मेदारी है। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने संकल्प लिया कि कल से ही दुकानों पर पॉलीथीन कैरी बैग रखना बंद कर देंगे और अंदर व बाहर एक-एक डस्टबिन रखेंगे। वैशाली नगर व्यापार मंडल ने व्यापारियों को दुकानों के अंदर और बाहर एक-एक डस्टबिन रखने के लिए प्रेरित करने के लिए कार्यशाला आयोजित करने की बात की।

खातीपुरा व्यापार मंडल और राजापार्क व्यापार मंडल ने पॉलिथीन कैरी बैग के बैन शुरू करने पर सहमति जताते हुए लोगों को प्रेरित करने का जिम्मा उठाया। नंदपुरी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बताया कि उन्होंने छह माह पूर्व से ही क्षेत्र में प्लास्टिक कैरी बैग का इस्तेमाल करना बंद कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी महापौर डॉ. अशोक लाहोटी 10 जून को परकोटे के सभी व्यापार मंडलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुके हैं। बैठक के दौरान सभी व्यापार मंडलों के पदाधिकारियों ने दुकानों के अंदर व बाहर एक-एक डस्टबिन रखने और प्लास्टिक कैरी बैग के इस्तेमाल व बेचान पर रोक पर सहमति जताई थी।

Related post

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…
कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

PIB Delhi——- भारत का कोयला क्षेत्र फरवरी 2025 तक उत्पादन और प्रेषण दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ…
संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील जीत : लंदन के उच्च न्यायालय

संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील…

लंदन, (रायटर) –  एक भारतीय व्यवसायी ने ब्रिटेन से प्रत्यर्पण के खिलाफ अपनी अपील जीत ली,…

Leave a Reply