प्लास्टिक कैरी बैग की न्यूनतम मोटाई 50 माइक्रॉन : प्रकाश जावडेकर

प्लास्टिक कैरी बैग की न्यूनतम मोटाई 50 माइक्रॉन : प्रकाश जावडेकर

पेसूका ————— सरकार ने पूर्ववर्ती प्लास्टिक कचरा (प्रबंधन एवं संचालन) नियम, 2011 को दरकिनार कर उनके स्थान पर प्लास्टिक कचरा प्रबंधन नियम, 2016 अधिसूचित किये हैं। पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री श्री प्रकाश जावडेकर ने आज यहां कहा कि प्लास्टिक कैरी बैग की न्यूनतम मोटाई 40 माइक्रॉन से बढ़ाकर 50 माइक्रॉन कर दी गई है।

उन्होंने कहा कि हर दिन 15000 टन प्लास्टिक कचरा सृजित होता है, जिसमें से 9000 टन को एकत्र एवं प्रोसेस किया जाता है, लेकिन 6000 टन प्लास्टिक कचरे को एकत्र नहीं किया जा रहा है। श्री जावडेकर ने यह भी कहा कि जो नियम पहले नगर निगम के क्षेत्रों तक ही स्वीकार्य थे, उन्‍हें अब सभी गांवों तक बढ़ा दिया गया है।

मंत्री महोदय ने कहा कि नए प्लास्टिक कचरा प्रबंधन नियमों को अधिसूचित किया जाना समस्‍त कचरा प्रबंधन नियमों में बदलाव का ही एक हिस्सा है। श्री जावडेकर ने कहा कि इससे हमारे प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन को पूरा करने में मदद मिलेगी।

 मसौदा नियमों, अर्थात प्लास्टिक कचरा प्रबंधन नियम 2015 को भारत सरकार द्वारा भारत के राजपत्र में प्रकाशित किया गया था। इसके लिए जी.एस.आर. 423 (ई), दिनांक 25 मई,2015 को देखि‍ए। प्लास्टिक कचरा प्रबंधन नियम, 2016 के उद्देश्‍य ये हैं :

  • प्लास्टिक कैरी बैग की न्यूनतम मोटाई को 40 माइक्रॉन से बढ़ाकर 50 माइक्रॉन करना
  • नियमों पर अमल के दायरे को नगरपालिका क्षेत्र से बढ़ा कर ग्रामीण क्षेत्रों तक कर देना, क्योंकि प्लास्टिक ग्रामीण क्षेत्रों में भी पहुंच गया है
  • प्लास्टिक कैरी बैग के उत्पादकों, आयातकों एवं इन्‍हें बेचने वाले वेंडरों के पूर्व-पंजीकरण के माध्यम से प्लास्टिक कचरा प्रबंधन शुल्क के संग्रह की शुरुआत करना

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply