प्राचार्य , शिक्षक और दो नाबालिग छात्र गैंग रेपिष्ट

प्राचार्य  , शिक्षक और दो नाबालिग छात्र गैंग रेपिष्ट

छपरा————- बिहार के छपरा के परसागढ़ में एक निजी स्कूल में 9वीं की छात्रा के साथ गैंगरेप मामला सामने आया है. एकमा थाना के परसागढ़ स्थित दिपेश्वर स्कूल की छात्रा ने अपने स्कूल के प्रिंसिपल और दो शिक्षकों के साथ 15 अन्य छात्रों पर भी गैंगरेप का आरोप लगाया है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी प्रिसिंपल उदय सिंह समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

इस मामले में कुल 18 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. चार गिरफ्तार लोगों में स्कूल का प्रिंसिंपल, एक टीचर और दो नाबालिग छात्र शामिल हैं.

जानकारी के मुताबिक, अंजू के साथ यह सब 2017 से हो रहा था. पीड़िता के मुताबिक, स्कूल के तीन छात्रों ने टॉयलेट में उसके साथ रेप किया और उसका वीडियो बना लिया. वीडियो बनाने के बाद इन छात्रों ने छात्रा को ब्लैकमेल कर दूसरे छात्रों के साथ संबंध बनाने के लिए मजूबर किया. फिर दूसरे छात्र भी उसके साथ रेप करने लगे.

पीड़ित छात्रा ने जब इसकी शिकायत स्कूल प्रबंधन से की, तो स्कूल प्रबंधन ने कोई कार्रवाई नहीं की. स्कूल प्रबंधन के लोगों ने इस घिनौने काम को न सिर्फ छिपाया, बल्कि खुद भी छात्रा के साथ रेप करने लगे. बार-बार उसके साथ स्कूल में यह घिनौना काम होने लगा. जिससे परेशान छात्रा ने अपने परिजनों को यह बात बतायी और फिर मामला पुलिस के पास पहुंचा.

Related post

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पीआईबी दिल्ली : राष्ट्रीय  मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), ने 2024 में मानवाधिकारों पर लघु फिल्मों के लिए…
आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…
भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण –  विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता  – गड़बड़

भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता – गड़बड़

अभिनव मेहरोत्रा ​​और अमित उपाध्याय—(कश्मीर टाइम्स )————दो भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – एक जो शिक्षण,…

Leave a Reply