• November 10, 2021

प्रशासन गांवों के संग अभियान

प्रशासन गांवों के संग अभियान

जयपुर—- श्रम, राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली ने कहा कि आमजन की लंबित समस्याओं का त्वरित समाधान हो इसी उद्देश्य के साथ प्रशासन गांवों के संग और प्रशासन शहरों के संग अभियान प्रारम्भ किए गए हैं। इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि अपनी सक्रिय भूमिका निभाकर आमजन को अधिकाधिक लाभान्वित करावे।

श्री जूली ने मंगलवार को अलवर जिले की ग्राम पंचायत मालाखेड़ा एवं ग्राम पंचायत गुजूकी में प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 के तहत शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसी प्रकार की कमी नहीं रखी जा रही है तथा अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आमजन इन शिवरों में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हासिल करते हुए इनका भरपूर लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि आमजन के कार्य सम्पादन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को सम्मानित भी किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने आवासीय पट्टे भेंट कर शिविर का शुभारम्भ किया।

जिला प्रमुख श्री बलबीर सिंह छिल्लर ने अपने सम्बोधन में कहा कि पंचायती राज चुनाव के कारण अलवर जिले में प्रशासन गांवों के संग अभियान चलने में विलम्ब हुआ है किन्तु जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के समन्वित प्रयासों से आमजन को त्वरित राहत इन शिविरों के माध्यम से पहुंचाई जाएगी। ग्रामीण क्षेत्र के विकास का मूल आधार पंचायती राज विभाग है इसके माध्यम से बिना किसी भेदभाव के सभी गांवों का सर्वांगीण विकास कराया जाएगा।

जिला कलक्टर श्री नन्नूमल पहाडिया ने कहा कि नियमित कार्यों को त्वरित गति से सम्पादित कर आमजन को मौके पर राहत देने के उद्देश्य से प्रशासन गांवों के संग अभियान राज्य सरकार द्वारा चलाया गया है। उन्होंने शिविर में 22 विभागों द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

विभागीय कार्यों का किया निरीक्षण

श्रम राज्य मंत्री श्री जूली, जिला प्रमुख श्री छिल्लर एवं जिला कलक्टर श्री पहाडिया ने मालाखेडा शिविर में लगाई गई विभागीय स्टॉल्स का अवलोकन किया। हैल्प डेस्क का अवलोकन किया तथा शिविर में आने वाले परिवादियों का रिकॉर्ड इसमें संधारित करने के निर्देश दिए। इस दौरान चिकित्सा विभाग द्वारा लगाई गई स्टॉल पर श्रम राज्य मंत्री, जिला प्रमुख एवं जिला कलक्टर ने डायबिटिज का रैण्डम टेस्ट भी कराया। उन्होंने समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई ट्राई साइकिल विशेष योग्यजनों को भेंट की तब उनके चेहरे खुशी से खिल उठे।

केक काटकर मनाया नवजात बेटियों का जन्मदिन

श्री जूली ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत नवजात बेटियों का केक कटवाकर जन्मदिन मनाया। बेबी किट एवं जागरूकता सन्देश भेंट किये। उन्होंने घूंघट मुक्त अभियान के तहत उपस्थित महिलाओं को घूंघट हटाने की शपथ दिलाई।

अंतरराष्ट्रीय भपंग वादक ने दिया जागरूकता का संदेश

अंतरराष्ट्रीय भपंग वादक श्री युसूफ खान एवं उनके दल ने शिविर में प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 के संबंध में जागरूकता गीत के माध्यम से उपस्थित लोगों को जागरूक रहकर अभियान में अधिकाधिक काम करने का संदेश दिया। उपस्थित जनप्रतिनिधिगणों एवं आमजन ने इस संदेश गीत की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

सेल्फी पॉइन्ट रहा आकर्षण का केन्द्र

शिविर में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाया गया सेल्फी पॉइन्ट आमजन एवं जनप्रतिनिधियों में आकर्षण का केन्द्र रहा। जिस व्यक्ति का कार्य शिविर में हाथों-हाथ हुआ वे अपने दस्तावेज लेकर सेल्फी पॉइन्ट पर जाकर उन्होंने फोटो खिलचाएं। सेल्फी पॉइन्ट पर श्रम राज्य मंत्री श्री जूली सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी फोटो खिचवाए।

इस अवसर पर राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्य श्रीमती वन्दना व्यास, मालाखेडा प्रधान श्रीमती वीरवती देवी, उमरैण प्रधान श्री दौलत राम, उप प्रधान मालाखेडा श्री हट्टया, उप प्रधान उमरैण श्री महेश सैनी, मालाखेडा सरपंच श्री हिम्मत चौधरी, श्री जावेद भुट्टा खान, श्री शिवलाल गुर्जर, श्री दीनबन्धु शर्मा, श्री लालाराम सैनी, श्री देवी सिंह चौधरी, श्री बच्चू सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

Related post

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

  कल्पना पाण्डे———प्रसिद्ध हिन्दी कथाकार एवं निबंधकार यशपाल का जन्म 3 दिसम्बर 1903 को फिरोजपुर (पंजाब) में हुआ था। उनके…
साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…

Leave a Reply