- May 11, 2017
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान–67 हजार 448 गर्भवती महिलाऐं लाभांवित
जयपुर——-प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 9 मई को प्रदेश के 2 हजार 694 राजकीय चिकित्सा संस्थानों में प्रसवपूर्व जांच एवं परामर्श शिविर आयोजित कर कुल 67 हजार 448 गर्भवतियों की आवश्यक जांचें निःशुल्क की गयी हैं।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री कालीचरण सराफ ने बताया कि इस अभियान में 295 स्वैच्छिक सेवा निजी स्त्री रोग विशेषज्ञों व चिकित्सकों ने राजकीय चिकित्सा संस्थानों में जाकर 8 हजार 574 गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क सुरक्षित मातृत्व सेवायें दी हैं।
उन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में राजकीय सहित स्वैच्छिक सेवाएं देने वाले निजी स्त्रीरोग विशेषज्ञों एवं चिकित्सकों का धन्यवाद ज्ञापित किया है।
स्वास्थ्य सचिव एवं मिशन निदेशक श्री नवीन जैन ने बताया कि इस माह आयोजित 12वें अभियान में राजकीय चिकित्सकों सहित 295 निजी पंजीत चिकित्सकों ने जांच व परामर्श सेवाओं में सहयोग दिया है।
उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान एएनसी सेवाओं के साथ उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिला की पहचान, फोलोअप, उपचार, रैफरल सुविधा भी प्रदान की जा रही है।
श्री जैन ने बताया कि माह जून, 2016 से अप्रैल 2017 तक 34 जिलों के 28 हजार 264 चिकित्सा संस्थनों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान आयोजित किया गया है। इन अभियानों में 6 लाख 29 हजार 311 गर्भवती महिलाओं को लाभांवित किया गया है।
98 हजार 656 गर्भवती महिलाओं को टीटी फर्स्ट तथा 88 हजार 37 को टीटी सैकण्ड एवं 5 लाख 11 हजार 479 गर्भवती महिलाओं को आईएफए की गोलियां दी गई हैं। उन्होंने बताया कि 85 हजार 998 गर्भवती महिलाओं को आईवी आयरन सुक्रोज दिया गया है।
मिशन निदेशक ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में कोई भी निजी एमबीबीएस अथवा स्त्रीरोग विशेषज्ञ अपना पंजीयन करवा सकते हैं।
वेब पोर्टल www-pmsma-nhp-gov-in अथवा मोबाइल एसएमएस द्वारा ”SMS space Name” to 5616115 पर संदेश भेजकर या टोल फ्री नं. 18001801104 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
अभियान में उल्लेखनीय सेवाएं देने वाले निजी पंजीकृत चिकित्सकों को राष्ट्रीय स्तर पर भी सम्मानित किये जाने का प्रावधान है।