• October 8, 2015

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना : गांव और गरीब तक लाभ: 42 लाख लोग लाभान्वित

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना : गांव और गरीब तक लाभ: 42 लाख  लोग लाभान्वित

जयपुर – केन्द्रीय पंचायती राज राज्यमंत्री श्री निहालचंद ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रारम्भ की गयी नव कल्याणकारी योजनाओं से गांव और गरीब तक लाभ पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की शुरूआत से अब तक 42 लाख लोगों  को लाभान्वित किया जा चुका है। आमजन में इस योजना को लेकर उत्साह है।
केन्द्रीय राज्यमंत्री बुधवार को जगदम्बा अंधविधालय में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा आयोजित समाज कल्याण सप्ताह के अंतिम दिन विशेष योग्यजनों के लिये आयोजित शिविर में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि गरीब व आम लोगों के जीवन की सुरक्षा चक्र के लिये प्रारम्भ की गयी योजनाओं में 5.75 करोड़ परिवार लाभान्वित हुए है। आम लोगों को बेहतर जीवन देने के प्रयास रंग लाने लगे है। उन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना, जीवन ज्योति योजना एवं अटल वृद्घावस्था पेंशन का जिक्र करते हुए इन योजनाओं से अधिक से अधिक लाभ लेने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं अभियान से देश का प्रत्येक नागरिक जुड़े तथा बेटियों को बचाने की मुहिम में अपना योगदान दे। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम तभी सफल होगा, जब प्रत्येक नागरिक के घर में शौचालय हो, इसके लिये भारत सरकार प्रत्येक परिवार को 12 हजार रुपये की राशि सहयोग स्वरूप दे रही है। उन्होंने श्रीगंगानगर शहर को स्वच्छ रखने के लिये 50 लाख रुपये की धन राशि का चैक जिला प्रशासन को दिया। इस राशि से जेसीबी, गलियों व नालों की सफाई,स्ट्रीट वैक्यूम क्लीनर आदि क्रय किये जायेगें।
उन्होंने आयोजित कार्यक्रम में विशेष योग्यजनों को ट्राईसाईकिल, कैलीपर व श्रवणयंत्र वितरित किये। अन्तरजातीय विवाह करने वाले नव दम्पतियों को भी ढाई-ढाई लाख रुपये की बैंक एफडी दी गयी। ऐसे परिवारों को पूर्व में ढ़ाई लाख रुपये दिये जा चुके है। उन्होंने कहा कि दो माह पश्चात श्रीगंगानगर जिले में विशेष योग्यजनों की सहायता के लिये एक विशाल शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस शिविर पर जितनी भी राशि व्यय होगी, वह भारत सरकार वहन करेगी।
इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री एवं विधायक श्री गुरजन्ट सिंह बराड़, पूर्व राज्यमंत्री राधेश्याम श्रीगंगागनर, स्वामी बह्यदेव, जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका श्योरान तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक श्री बी.पी.चंदेल ने भी विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा गरीब परिवारों के उत्थान पर बल दिया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर श्री पी.सी.किशन, एडीएम प्रशासन श्री करणसिंह, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकरी श्रीमती रचना भाटिया, श्री प्रहलाद राय टॉक, श्री रमेश राजपाल पूर्व जिला प्रमुख श्री सीताराम मोर्य, श्री महेन्द्र सिंह सोढ़ी, श्री रमजान अली चोपदार, श्री सीताराम बिश्नोई सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि व विशेष योग्य जन उपस्थित थे।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply