• January 1, 2017

प्रधानमंत्री की घोषणाओं से सभी वर्गो ने जताई खुशी

प्रधानमंत्री की घोषणाओं से सभी वर्गो ने जताई खुशी

किसान, व्यापारी और आमजन के लिए होगी वरदान साबित

झज्जर———नोटबंदी के पचास दिन पूरा होने के बाद अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जनहित में की गई घोषणाओं से सभी वर्गो में खुशी की लहर है। लोगों का कहना है कि मोदी का यह फैसला सभी वर्गो के लिए वरदान साबित होगा।

लोगों ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सभी वर्गो चाहे वह व्यापारी हो या किसान या फिर आमजन सभी को राहत दी है। व्यापारी वर्ग जहां अपने व्यापार को बढा पाएगा। वहीं गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार सस्ती दरों पर लोन प्राप्त कर अपने मकान बनाने का सपना पूरा कर पाएगा। किसानों का भी छह माह का ब्याज माफ कर उन्हें राहत प्रदान की है।

क्या कहते है लोग
satishकिसान सतीश ने बताया कि कोपरेटिव सोसाइटी कर्ज पर किसानों को छह महीने का ब्याज माफ कर सरकार ने किसानों को राहत प्रदान की है। सरकार का यह कदम सराहनीय है। किसान इन्हीं रूपयों का प्रयोग अपने दूसरे संसाधन खरीदने पर लगा पाएगा।

व्यापारी वीरेन्द्र खुराना ने बताया कि प्रधानमंत्री ने दो करोड के कारोबार पर टैक्स कीkhuranaगिनती आठ प्रतिशत से घटा कर छह प्रतिशत कर व्यापारियों के हितों का ख्याल रखा है। इससे व्यापारियों को अपना कारोबार बढानें में मदद मिलेगी और व्यापारियों के लिए वरदान साबित होगी।

sanjayआमजन संजय ने बताया कि सरकार सभी वर्गो के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रही है। शहर में मकान बनाने के लिए बैंक से लिए जाने वाले लोन पर ब्याज की दर कम करने से मध्यमवर्गीय लोगों और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों का भी शहर में रहने का सपना पूरा होगा।

Related post

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष  अंक

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष अंक

Bulletin of the Atomic Scientists: फुकुशिमा (जापान) जनवरी 2025—-(फुकुशिमा (जापान))——संस्थान के शोधकर्ताओं ने जून 2011 में…
प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी  को बर्फीले पानी में डुबकी लगाई

प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी को…

प्रयागराज (रायटर) – लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने, जो कि अपेक्षित संख्या से छह गुना अधिक…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

न्यूयॉर्क  (रायटर) – अमेरिकी सरकार ने  कहा कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप और प्रौद्योगिकी निर्यात को…

Leave a Reply