• January 1, 2017

प्रधानमंत्री की घोषणाओं से सभी वर्गो ने जताई खुशी

प्रधानमंत्री की घोषणाओं से सभी वर्गो ने जताई खुशी

किसान, व्यापारी और आमजन के लिए होगी वरदान साबित

झज्जर———नोटबंदी के पचास दिन पूरा होने के बाद अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जनहित में की गई घोषणाओं से सभी वर्गो में खुशी की लहर है। लोगों का कहना है कि मोदी का यह फैसला सभी वर्गो के लिए वरदान साबित होगा।

लोगों ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सभी वर्गो चाहे वह व्यापारी हो या किसान या फिर आमजन सभी को राहत दी है। व्यापारी वर्ग जहां अपने व्यापार को बढा पाएगा। वहीं गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार सस्ती दरों पर लोन प्राप्त कर अपने मकान बनाने का सपना पूरा कर पाएगा। किसानों का भी छह माह का ब्याज माफ कर उन्हें राहत प्रदान की है।

क्या कहते है लोग
satishकिसान सतीश ने बताया कि कोपरेटिव सोसाइटी कर्ज पर किसानों को छह महीने का ब्याज माफ कर सरकार ने किसानों को राहत प्रदान की है। सरकार का यह कदम सराहनीय है। किसान इन्हीं रूपयों का प्रयोग अपने दूसरे संसाधन खरीदने पर लगा पाएगा।

व्यापारी वीरेन्द्र खुराना ने बताया कि प्रधानमंत्री ने दो करोड के कारोबार पर टैक्स कीkhuranaगिनती आठ प्रतिशत से घटा कर छह प्रतिशत कर व्यापारियों के हितों का ख्याल रखा है। इससे व्यापारियों को अपना कारोबार बढानें में मदद मिलेगी और व्यापारियों के लिए वरदान साबित होगी।

sanjayआमजन संजय ने बताया कि सरकार सभी वर्गो के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रही है। शहर में मकान बनाने के लिए बैंक से लिए जाने वाले लोन पर ब्याज की दर कम करने से मध्यमवर्गीय लोगों और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों का भी शहर में रहने का सपना पूरा होगा।

Related post

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…

Leave a Reply