प्रदेश के विकास और जनता के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हूँ

प्रदेश के विकास और जनता के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हूँ

भोपाल (महेश दुबे)————-मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश का विकास मेरा ध्येय है। मैं अपनी पूरी सामर्थ्य के साथ प्रदेश के विकास और जनता के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हूँ।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि चुनाव जातिवाद के आधार पर नहीं विकास के आधार पर लड़ा जाना चाहिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने यह बात भिंड जिले की अटेर तहसील के ग्राम सकराया में जनसभा में कहीं। मुख्यमंत्री ने ग्राम सकराया में ग्रामीणों द्वारा प्रस्तुत सभी माँगों को पूरा करने की घोषणा भी की।

मुख्यमंत्री ने रामवरन से किया वादा निभाया

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्राम सकराया निवासी रामवरन जाटव के साथ चुनाव अभियान के दौरान किया वादा आज पूरा किया। उन्होंने रामवरन के परिवार को मकान-दुकान सहित जो माँगा, वह सब दिया।

मुख्यमंत्री ने जनसभा में कहा कि मैंने भाई रामवरन जाटव और उनकी पत्नी से वादा किया था कि चुनाव के बाद फिर आऊंगा, उसे आज मैंने पूरा कर दिया है। रामवरन के परिवार की माँग पर उनको मकान बनाने तथा स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना से तीन लाख की राशि भी प्रदान की गई है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए गत 13 वर्षों से प्रदेश सरकार कार्य कर रही है। हमारा लक्ष्य किसान की खेती की आय को दोगुना करना है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अटेर क्षेत्र की जनता से जो वादे किए थे उनको पूरा करने वह आज सकराया आए हैं। उन्होंने सकराया ग्राम के विकास के लिए ग्रामीणों द्वारा की गई सभी माँगों को स्वीकृत करने, गाँव में शांति धाम और खेल मैदान बनाने, सुरपुरा से सकराया तक सड़क मार्ग, तालाब, अनुसूचित जाति-जनजाति मोहल्ले में पुलिया, गाँव की सभी रोड को सीमेंट-कांक्रीट का बनाए जाने की घोषणा भी की।

मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रवास के दौरान भजन सुनाने वाली बालिकाओं को एक लाख रूपए, दिव्यांग बालिका वर्षा प्रजापति को 25 हजार तथा कु. तुलसी को 25 हजार रूपए की राशि मुख्यमंत्री स्वेच्छा निधि से प्रदान की।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा शासन की योजनाओं के लिए जो भी आवेदन दिए जाएंगे उनका त्वरित निराकरण कर प्रत्येक पात्र व्यक्ति को योजना से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन ग्रामीणों के पास स्वयं का आवास नहीं है या आवास बनाने के लिए भूमि तक उपलब्ध नहीं है उन्हें भूमि का पट्टा प्रदान कर मुख्यमंत्री आवास योजना में आवास निर्माण राशि मुहैया करवाई जाएगी।

कार्यक्रम में प्रदेश के सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री लालसिंह आर्य, सांसद डॉ भागीरथ प्रसाद, पूर्व विधायक अरविंद सिंह भदौरिया सहित बड़ी संख्या में अन्य जन-प्रतिनिधि और ग्रामीण जन उपस्थित थे ।

Related post

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान  : श्री पी के रुस्तगी, अध्यक्ष, कॉर्पोरेट मामलों की समिति

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान : श्री पी के रुस्तगी,…

नई दिल्ली——अच्छी तरह से विनियमित पूंजी बाजार सकारात्मक आर्थिक गतिविधियों के लिए एक अच्छा चक्र बनाने…
अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

नई दिल्ली    —एनसीएलटी  और पीएचडीसीसीआई की आईबीसी समिति ने माननीय बॉम्बे उच्च न्यायालय के फैसले पर…
” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा  :  आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा : आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

उमेश कुमार सिंह ————  हर इंसान के जीवन में कुछ अच्छी आदतें होती है और कुछ…

Leave a Reply