- April 30, 2015
प्रतापगढ़ के 8वें कलक्टर : सत्य प्रकाश बसवाला
प्रतापगढ़, 30 अप्रैल- भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सत्य प्रकाश बसवाला प्रतापगढ़ के नए जिला कलक्टर होंगे। वह राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव पद से स्थानान्तरित होकर यहां आए हैं। उनका शनिवार को प्रतापगढ़ पहुंचने का कार्यक्रम है।
सत्य प्रकाश बसवाला, रतन लाहोटी का स्थान लेंगे। लाहोटी का जोधपुर संभागीय आयुक्त के पद पर स्थानान्तरण हुआ है। इतिहास से स्नातकोत्तर सत्य प्रकाश बसवाला प्रदेश में विभिन्न प्रशासनिक पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
बसवाला प्रतापगढ़ के आठवें कलक्टर होंगे
सत्य प्रकाश बसवाला प्रतापगढ़ के आठवें कलक्टर होंगे। डॉ. पृथ्वीराज जिले के पहले कलक्टर थे। उनके बाद भानु प्रताप एटरू, रोहित गुप्ता, हेमन्त शेष, टीना कुमार, शफी मोहम्मद कुरैशी व रतन लाहोटी ने जिला कलक्टर के पद पर अपनी सेवाएं दी। रतन लाहोटी ने सबसे ज्यादा दो वर्ष तक प्रतापगढ़ कलक्टर के पद पर कार्य किया। लाहोटी 22 अप्रेल 2013 से वर्तमान तक इस पद पर कार्यरत रहें।
राजस्व लोक अदालत अभियान 11 मई से, पटवारियों को दिया प्रशिक्षण
प्रतापगढ़, 30 अप्रैल- जिले में 11 मई से 15 जुलाई तक राजस्व लोक अदालत अभियान चलाकर लम्बित प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की जाएगी। लोक अदालतों का आयोजन सभी पटवार मण्डलों पर होगा। उपखण्ड कार्यालय में गुरुवार को इस संबंध में पटवारियों को प्रशिक्षण दिया गया।
उपखण्ड अधिकारी दिनेश मण्डोवरा व तहसीलदार विनोद मल्होत्रा ने पटवारियों को संबोधित करते हुए कहा कि लोक अदालतों के माध्यम से लम्बित राजस्व प्रकरणों में त्वरित निर्णय कर निस्तारित किए जाएंगे। इससे आम नागरिकों को व्यापक स्तर पर राहत मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान राजस्थान काश्तकारी अधिनियम 1955 की धारा 53 (बखड़ा), 88, 188 (खातेदारी उद्घोषणा व स्थाई निषेधाज्ञा), 183, पत्थरगढ़ी, सीमाज्ञान, सीएल एक्ट 1956 की धारा 136 के अन्तर्गत जाति, नाम, आराजी, रकबा, शुद्धीकरण, इजराय के प्रकरणों में विचार कर फैसले किए जाएंगे। इसके अधीनस्थ नामान्तरण, आरएल एक्ट 1956 की धारा 91 अतिक्रमण (विशेषतः सरकारी संस्थाओं, विद्यालय भूमि, चरागाह, बिलानाम अतिक्रमण, चिन्हीकरण) जमाबन्दियों का पठन कर नामान्तरण के मामले आदि चिन्हित कर निस्तारित किए जाएंगे। साथ ही रोड़ा एक्ट, पीडीआर के प्रकरणों का निस्तारण भी किया जाएगा। इसके अलावा सीमा व रास्ते संबंधी विवादों का चिन्हीकरण व निस्तारण भी होगा ।
राजस्व लोक अदालत के आयोजन की तिथियां पटवार मण्डलवार निर्धारित कर दी गई है। सबसे पहले घोटारसी गिरदावर सर्कल के पटवार मण्डलों पर 11 से 15 मई के मध्य लोक अदालतों का आयोजन होगा।