त्रुटिरहित मतदाता सूची के लिये वोटर आईडी से आधार नम्बर को लिंक – भारत निर्वाचन आयोग

त्रुटिरहित मतदाता सूची के लिये वोटर आईडी से आधार नम्बर को लिंक – भारत निर्वाचन आयोग
 

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर त्रुटिरहित मतदाता सूची के लिये वोटर आईडी से आधार नम्बर को लिंक करवाने के लिये सभी जिला कलेक्टर को अभियान में गति लाने को कहा गया है। अभियान में अब तक 26 लाख 54 हजार मतदाता के वोटर आईडी को आधार नम्बर से लिंक करवाया जा चुका है। प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 4 करोड़ 89 लाख है। वोटर आईडी से आधार नम्बर लिंक करवाने का उद्देश्य एक से अधिक स्थानों पर दर्ज मतदाताओं की आसानी से पहचान कर उनके नाम सूची से हटवाना है। भारत निर्वाचन आयोग ने विगत 3 मार्च से अभियान की शुरूआत की है। सभी कलेक्टर से लक्ष्य की पूर्ति के लिये प्रत्येक बीएलओ यथासंभव 20 आधार नम्बर को वोटर आईडी से लिंक करवाने की कार्यवाही की जा सकती है। कलेक्टर को विधान सभा एवं मतदान केन्द्रवार समीक्षा करने को भी कहा गया है। ऐसे मतदान केन्द्र जहाँ एक भी आधार नम्बर फीड नहीं हुए हैं, वहाँ तत्परता से कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं।

डोर-टू-डोर सर्वे

सभी जिला कलेक्टर को निर्वाचक नामावली परिशोधन एवं प्रमाणीकरण अभियान के लिये एक से 31 मई तक डोर-टू-डोर सर्वे करवाने के निर्देश दिये गये हैं। सर्वे बीएलओ द्वारा प्रतिदिन सुबह एवं शाम को किया जायेगा। सर्वे की मॉनीटरिंग प्रत्येक स्तर पर होगी। बीएलओ को सर्वे कार्य अपने कार्यालयीन मूल कार्य के साथ अतिरिक्त रूप से करना होगा। सर्वे के समय बीएलओ के पास आई-कार्ड होना आवश्यक है। साथ ही उसके पास वर्तमान निर्वाचक नामावली, रजिस्टर, संभावित डुप्लीकेट एवं विसंगतियों की सूची तथा विभिन्न प्रकार के प्रपत्र आदि भी रहेंगे। प्रत्येक बीएलओ प्रतिदिन 15-25 घर का सर्वे कर आधार लिंक के लिये जानकारी इकट्ठा करेगा।

प्रलय श्रीवास्तव

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply