- May 6, 2015
पैथोलाॅजिस्ट का रिपोर्ट:: एक रिपोर्टमें 8.1 तो दूसरी में 13.2 निकला हीमोग्लोबिन
फिरोजाबाद (विकासपालिवाल) – शहर में जिस तरह से पैथोलाॅजी संचालक लापरवाही बरत रहे हैं, उससे उन्हें तो कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन उनकी लापरवाही अर्थात एक गलत रिपोर्ट से किसी की मानसिक स्थिति कितना बदल जाती है, इसका अंदाजा शायद उन्हें नहीं है।
कुछ ऐसा ही हुआ शहर में उस एक मरीज के साथ, जिसने पहले एक पैथोलाॅजी पर अपना ब्लड टेस्ट कराया तो वहां कुछ और परिणाम निकला, जब एक दिन बाद दूसरी जगह कराया तो वहां कुछ और। इस तरह से वह हैरत में पड़ गया। फिलहाल इस संबंध में उसने चिकित्सक को अवगत करा दिया है।
तिलक नगर निवासी एक सख्स ने अपना स्वास्थ्य बिगड़ने पर दो मई को नगर के ट्रामा सेंटर स्थित श्रीमती कान्ती देवी माहेश्वरी मैमोरियल पैथोलाॅजी में अपना ब्लड टेस्ट चिकित्सक के परामर्शानुसार करवाया। जहां उनकी ब्लड रिपोर्ट में हीमोग्लोबिन की मात्रा 8.1 बतायी गयी। इससे वे काफी चिंतित होने लगे।
ब्लड टेस्ट रिपोर्ट से संतुष्ट न होते हुये उन्होंने पुनः हनुमान रोड स्थित माॅडर्न पैथाॅलाॅजी पर अपना ब्लड टेस्ट कराया। जहां उनका हीमोग्लोबिन 13.2 बताया गया। दोनों ही रिपोर्ट में काफी अंतर निकला। इससे वे हैरत में पड़ गये। पहले वाली रिपोर्ट को ट्रामा सेंटर लेकर गये और पैथाॅलाॅजी संचालक को बताया तो उसने अभद्रता का परिचय देते हुये बात नहीं सुनी, जब गंभीरता दिखायी गयी तो पुनः ब्लड टेस्ट किया गया, तो सब दूसरी वाली रिपोर्ट से मिलता मिला।
इससे हताश होकर उन्होंने इसे काफी गलत बताया। वहीं इस मामले पर अखिल भारतीय माथुर वैश्य एकता परिषद के अध्यक्ष एवं उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री अमित गुप्ता ने कहा कि यह वाकई मरीजों के साथ बहुत ही गलत और लापरवाही पूर्ण रवैया है। इस तरह से झूठी रिपोर्ट पर मरीज के साथ क्या क्या हो सकता है, इसका अंदाजा कोई नहीं लगा सकता।