• December 8, 2017

पेयजल आपूर्ति का स्थाई समाधान जसौर खेड़ी बूस्टर– विधायक नरेश कौशिक

पेयजल आपूर्ति का स्थाई समाधान  जसौर खेड़ी बूस्टर– विधायक नरेश कौशिक

बहादुरगढ़, 8 दिसंबर—लंबे समय से पेयजल आपूर्ति को लेकर परेशानी झेल रहे हलके के सोनीपत रोड स्थित आधा दर्जन गांवों को लाभांवित करने की सार्थक पहल भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुई है।

विधायक नरेश कौशिक ने ग्रामीणों की समस्या को समझते हुए नई परियोजना को मूर्त रूप दिया और अधिकारियों के साथ तालमेल करते हुए पेयजल आपूर्ति में बाधक बनी बिजली आपूर्ति के समाधान के लिए जसौर खेड़ी स्थित जनस्वास्थ्य विभाग के बूस्टर को स्पेशल बिजली के अलग फीडर से जोडऩे का सराहनीय कार्य करवाया। इस नई योजना के क्रियांवयन पर करीब 22 लाख रूपए की लागत आई है।

विधायक नरेश कौशिक रविवार, 10 दिसंबर को गांव जसौर खेड़ी स्थित जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के रा वाटर बूस्टर पंप से विधिवत रूप से इस समस्या के स्थाई समाधान की पहल करेंगे। विधायक प्रवक्ता विनोद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विधायक कौशिक रविवार की सुबह 11 बजे गांव जसौर खेड़ी स्थित बूस्टर पंप को 11 केवी लाइन से अलग फीडर के साथ जोड़े जाने के साथ ही 24 घंटे बिजली की उपलब्धता होने पर हलके के गांव लडरावन, कानौंदा, कुलासी, खैरपुर, मुकंदपुर व बामनौली स्थित जलघरों में पर्याप्त पेयजल आपूर्ति की शुरूआत प्रक्रिया का विधिवत रूप से शुभारंभ करेंगे।

इस प्रक्रिया के शुभारंभ होने के साथ ही हलके के इन गांवों में वर्षों से पेयजल आपूर्ति न मिलने के कारण हो रही परेशानी का समाधान होगा और लोगों को पर्याप्त पेयजल मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस नई योजना से हलके के इन गांवों में खुशी का माहौल है और रविवार को उक्त गांवों के लोगों की मौजूदगी में इस योजना पर काम शुरू होगा।

24 घंटे बूस्टर पंप पर बिजली की उपलब्धता के चलते निर्बाध रूप इन गांवों में पेयजल आपूर्ति मुहैया होगी।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply