- October 21, 2016
पुलिस शहीद दिवस समारोह –शहीदों के बलिदान से प्रेरणा लें– महानिदेशक पुलिस
जयपुर 21 अक्टूबर। महानिदेशक पुलिस राजस्थान श्री मनोट भट्ट ने शुक्रवार को राजस्थान पुलिस अकादमी में आयोजित 57वें पुलिस शहीद दिवस समारोह में पुलिस अधिकारियों का आह्वान किया कि वे शहीदों के बलिदान से प्रेरणा लेकर भारतीय पुलिस के कार्यों की उच्चतम परम्परों का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत कर आमजन के लिए मिसाल बनें।
श्री भट्ट ने शहीदों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि आज से 57 वर्ष पूर्व भारत चीन सीमा पर 16000 फीट की ऊंचाई पर बर्फीली एवं दुर्गम पहाड़ियों में तैनात केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों की बटालियन पर हुए चीनी सैनिकों के हमले में अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर जाबांजों की शहादत की स्मृति में पुलिस शहीद दिवस मनाया जाता है। तब से प्रतिवर्ष देश के प्रत्येक पुलिस संगठन व संस्थान उन वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए शहीद दिवस मनाते हैं।
उन्हाेंने कहा कि समस्त भारत में अनेक पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी दुष्कर परिस्थितियों में राष्ट्र सेवा के लिये पूर्णरूप से समर्पित रहते हुए वीर गति को प्राप्त करते हैं। उन्होंने समारोह में मौजूद समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों व उनके परिजनों का आह्वान किया कि हमारी ओर से देश के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी, जब हम उनके त्याग, आदर्शों एवं देशसेवा की भावना से प्रेरणा लें।
अपने उद्बोधन के बाद श्री भट्ट ने देश के सभी प्रान्तों, केन्द्र शासित प्रदेशों व अद्र्ध सैन्य बलों के एक सितम्बर, 2015 से 31 अगस्त, 2016 तक के विभिन्न संवर्ग के सभी 473 शहीद अधिकारियों एवं कर्मचारियों के पदनाम व उनके नाम का वाचन कर उन्हें सम्मान दिया। इसके बाद उन्होंने परेड कमाण्डर प्रीति चौधरी के निवेदन पर परेड का निरीक्षण किया।
पुलिस शहीदों की शहादत याद करने की आज से नई पहल इस अवसर पर श्री भट्ट ने कहा कि आज से देश के पुलिस संगठन एवं केन्द्रीय पुलिस संगठन एक नई पहल करने जा रहे हैं जिसके तहत देश सेवा हेतु अपने प्राणों की बलि देने वाले जाबांज अधिकारियों, सिपाहियोें एवं कर्मचारियों ने जिन शहरों, कस्बों एवं गांवों के विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में पढ़ाई की थी, वहां सम्बधित जिले के वृत्तधिकारी एवं थानाधिकारी विद्यार्थियों एवं अध्यापकों को उनकी शहादत की गाथा से अवगत करायेंगे ताकि अधिक से अधिक युवा देश सेवा की भावना से पे्ररित होकर केन्द्रीय पुलिस संगठनों एवं पुलिस संगठनों में सम्मिलित हो सकें।
पुलिस सगठनों की परम्परों के अनुसार सबसे पहले महानिदेशक पुलिस श्री भट्ट एवं पूर्व महानिदेशक पुलिस श्री ओमेन्द्र भारद्वाज, केन्द्रीय आसूचना ब्यूरों के सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक श्री के.सी. मीणा व केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक श्री योगेश कुमार शर्मा, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्री नन्दकिशोर एवं सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह एवं आरपीए के निदेशक श्री राजीव दासौत एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री महेन्द्र चौधरी ने शहीद स्थल पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान परेड में भाग ले रहे पुलिसकर्मी शहीदों के सम्मान में सिर झुकाये खडे रहे व समारोह में मौजूद पुलिस अधिकारी व कर्मचारी और उनके परिजन ने खडे होकर दो मिनिट का मौन धारण कर श्रद्धाजंलि दी। परेड में शामिल पुलिस बैण्ड ने ’’लास्ट पोस्ट’’ व शहीदों को ’’राउस रिवेली’’ की धुन बजायी व परेड में शमिल पुलिस कर्मियों ने तीन राउन्ड फायर किये।
इस मौके पर सेवानिवृत महानिदेशक पुलिस श्री ओमेन्द्र भारद्वाज, सेवानिवृत महानिदेशक होमगार्ड श्री एस.पी.सिंह श्रीवास्तव, श्री भट्ट एवं केन्द्रीय आसूचना ब्यूरो के सेवानिवृत संयुक्त निदेशक श्री के.सी.मीणा एवं महानिदेशक पुलिस श्री मनोज भट्ट ने शहीद स्थल के बाहर नवनिर्मित ’’शहीद स्मारक सम्मान पट्टिका’’ का विधिवत अनावरण किया।
इस अवसर पर पूर्व पुलिस महानिदेशक श्री के.एस.बैंस, महानिदेशक हाउसिंग श्री जसवन्त सम्पतराम, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्री सुनील मेहरोत्रा, श्री नन्द किशोर, श्री पंकज कुमार सिंह, श्री बी.एल. सोनी, श्री भूपेन्द्र दक, श्री यू.आर. साहु, ओ.पी. गहलोत श्री उमेश मिश्रा व पुलिस मुख्यालय व आरपीए व पुलिस आयुक्तालय जयपुर के अनेक अधिकारी, कर्मचारी एवं शहीदों के परिजन आदि उपस्थित थे।
अकादमी में शहीद दिवस समारोह में श्रद्धांजलि के पश्चात महानिदेशक पुलिस श्री मनोज भट्ट, महानिदेशक हाउसिगं श्री जसवन्त सम्पतराम एवं अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने त्रिमूर्ति सर्किल स्थित शहीद स्मारक पर पहुंच कर वीर शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ।