पुलिस रेंज स्तर पर समीक्षा बैठकें होंगी

पुलिस रेंज स्तर पर समीक्षा बैठकें होंगी

जयपुर – गृह मंत्री की अध्यक्षता में 29 मई से 19 जून,2015 तक राज्य के चार पुलिस रेंज स्तर पर समीक्षा बैठकों को आयोजन किया जायेगा। इस सम्बन्ध में गृह मंत्री कार्यालय द्वारा समीक्षा बैठक का कार्यक्रम निर्धारित किया गया।

गृह मंत्री के विशिष्ट सहायक श्री महेन्द्र पारक ने बताया कि यह समीक्षा बैठक रेंज मुख्यालयों पर आयोजित की जायेगी। जिसमेें 29 मई को जोधपुर संभाग के 6 जिलों जोधपुर, जैसलमेर, बाडमेर, जालोर, सिरोही एवं पाली में समीक्षा बैठक आयोजित की जायेगी।

इस प्रकार 5 जून को उदयपुर रेंंज के 6 जिलों उदयपुर, डुगरपुर, बासवाडा, राजसंमद, प्रतापगढ व चितौडगढ में, 12 जून को अजमेर रेंज के 4 जिलो में अजमेर, नागौर, टोंक व भीलवाडा एवं 19 जून को भरतपुर रेंज के 4 जिलों भरतपुर धौलपुर, सवाईमाधोपुर व करौली में माननीय गृहमंत्री समीक्षा बैठक  की अध्यक्षता करेगे।

श्री पारक ने बताया कि इस समीक्षा बैठक में रेज में अपराध स्थिति, थानावार वर्ष, 2015 में सम्पति सम्बन्धी दर्ज अपराधों की चालान स्थिति, वर्ष 2015 की सफलताएं व असफलताएं, एक वर्ष से अधिक अवधि के लम्बित अनुसंधान/प्रकरणों की जिलेवार सूची, विभिन्न जिलो यूनिटों की बकाया विभागिय पदोन्नति के कारण सहित सूचना, यातायात व्यवस्था एवं दुर्घटनाओं पर नियंत्रण एवं निरोधात्मक कार्यवाही, केस ऑफिसर स्कीम, सीएलजी गठन, वाहन निस्तारण एवं पुलिस अधीक्षक स्तर तक निरीक्षण प्रगति जैसे महत्वपूर्ण मुद्दो पर चर्चा की जायेगी।

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply