इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना

छत्तीसगढ़  –     राज्य शासन के समाज कल्याण विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ में संचालित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत छत्तीसगढ़ की एक लाख 38 हजार से अधिक महिलाओं को पेंशन मिल रही है। इस योजना में गरीबी रेखा श्रेणी में जीवन यापन करने वाली 40 से 79 वर्ष आयु वर्ग की विधवा महिलाओं को प्रति हितग्राही साढ़े तीन सौ रूपए के हिसाब से पेंशन प्रदान करने का प्रावधान है।

समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत रायपुर जिले की छह हजार 273 महिलाओं को लाभ मिल रहा है। इसी प्रकार बलौदाबाजार जिले की पांच हजार 589 महिलाओं, गरियाबंद जिले की छह हजार 293 महिलाओं, महासमुंद जिले की पांच हजार 229 महिलाओं, धमतरी जिले की पांच हजार 32 महिलाओं, दुर्ग जिले की सात हजार 28 महिलाओं, बालोद जिले की चार हजार 969 महिलाओं, बेमेतरा जिले की दो हजार 339 महिलाओं, राजनांदगांव जिले की आठ हजार 966 महिलाओं, कबीरधाम जिले की दो हजार 614 महिलाओं, बस्तर जिले की पांच हजार 41 महिलाओं, कोण्डागांव जिले की चार हजार 895 महिलाओं और दक्षिण बस्तर (दंतेवाड़ा) जिले की तीन हजार 191 महिलाओं को पेंशन दी जा रही है।

विभागीय अधिकारियों ने बताया कि सुकमा जिले की दो हजार 656 महिलाओं, उत्तर बस्तर (कांकेर) जिले की छह हजार 613 महिलाओं, बीजापुर जिले की दो हजार 757 महिलाओं, नारायणपुर जिले की एक हजार 329 महिलाओं, बिलासपुर जिले की आठ हजार 764 महिलाओं, मुंगेली जिले की तीन हजार 426 महिलाओं, कोरबा जिले की छह हजार 175 महिलाओं, जांजगीर-चाम्पा जिले की छह हजार 118 महिलाओं, रायगढ़ जिले की 13 हजार 320 महिलाओं, जशपुर जिले की चार हजार 222 महिलाओं, सरगुजा जिले की दो हजार 927 महिलाओं, बलरामपुर जिले की चार हजार 927 महिलाओं, सूरजपुर जिले की तीन हजार 749 महिलाओं और कोरिया जिले की तीन हजार 843 महिलाओं को पेंशन योजना का लाभ मिल रहा है।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply