- November 1, 2014
पुलिस थानें न्याय के मंदिर – श्री राजनाथ सिंह
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि 10 साल के लंबे अंतराल के बाद सरदार पटेल की जयंती पर अधिष्ठापन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की जयंती पर इसका आयोजन हमेशा किया जाना चाहिए। श्री राजनाथ सिंह ने यह बात रेखांकित की कि भारत में एकता कायम करने में सरदार पटेल की अहम भूमिका रही है। उन्होंने कहा, ‘अगर सरदार पटेल भारत के पहले गृह मंत्री न होते, तो हैदराबाद को एकीकृत करना मुश्किल हो जाता।’
इससे पहले श्री राजनाथ सिंह ने आज सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर शहर में आयोजित एक समारोह में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने भारत की एकता एवं अखंडता सुनिश्चित करने में सरदार पटेल द्वारा निभाई गई भूमिका की भूरि-भूरि सराहना की। केंद्रीय गृह मंत्री ने उपस्थित लोगों को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ की शपथ भी दिलाई।
श्री राजनाथ सिंह ने शहर में ‘एकता दौड़’ का शुभारंभ भी किया। इस दौड़ में सैकड़ों कॉलेज विद्यार्थियों, एनसीसी कैडेटों और अन्य नागरिकों ने भाग लिया।