पुलिस का छापा 33 अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस का छापा 33 अभियुक्त गिरफ्तार
जिला प्रतापगढ़ (राज.) का०सूत्र/    दिनांक 30.08.2015 को श्री रतनसिंह अति. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ को गोपनीय सूचना मिली कि सालमगढ़ थाना क्षैत्र में मध्यप्रदेष राज्य के जिला रतलाम व राजस्थान के बांसवाड़ा जिले की सीमा से लगे आम्बीरामा गांव में श्री धनपालसिंह पुत्र सादुलसिंह राजपुत निवासी आम्बीरामा के घर/परिसर में अवैध रूप से गत कुछ समय से जुआ घर चलाया जा रहा हैं तथा रात्रि के समय प्रतापगढ़, रतलाम व बांसवाड़ा जिले के कई लोग यहां पर जुआ खेलते है।
             उक्त सूचना पर अधोहस्ताक्षरकर्ता द्वारा संदिग्ध व्यक्ति के आवास/परिसर का   ‘‘ तलाषी वारण्ट ’’ जारी किया एवं देर रात्रि में श्री रतनसिंह अति. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ ने श्री रतनसिंह उ.नि. थानाधिकारी हथुनिया, श्री दीपक कुमार उ.नि. थानाधिकारी सुहागपुरा व कानिस्टेबल श्री मोहनलाल, श्री श्रवण कुमार, श्री जोगाराम, श्री चन्दुलाल, श्री ईष्वरलाल, श्री मुकेष कुमार, श्री लक्ष्मीकान्त, श्री रामावतार, श्री जयसिंह, श्री प्रकाष चन्द्र सहित देर रात्रि में गांव आम्बीरामा पहुॅंचे एवं श्री धनपालसिंह पुत्र सादुलसिंह राजपुत निवासी आम्बीरामा के मकान की घेराबन्दी करके तलाषी ली तो मकान में निम्न अपराधी जुआ खेलते पाये गये –
1. मुन्नालाल प्रजापत पिता पूनाजी प्रजापत उम्र 42 साल निवासी दलोट थाना सालमगढ जिला प्रतापगढ
2. कमलेष पिता बालाराम पाटीदार उम्र 33 साल निवासी धामनोद सैलाना जिला रतलाम, मध्यप्रदेष
3. नरेन्द्र पिता जगन्नाथ सिलावट उम्र 50 साल निवासी लकडबीटा सिलावटों का वास माणक चैक जिला रतलाम
4. कमल कुमावत पिता कालूराम कुमावत उम्र 30 साल निवासी लकडबीटा सिलावटों का वास माणकचैक जिला रतलाम
5. अनिल मोठिया पिता लक्ष्मीनारायण मोठिया उम्र 49 साल निवासी 245, गोषाला रोड थाना माणक चैक जिला रतलाम मध्यप्रदेष
6. षेर बादषाह पिता पीरखां पठान मुसलामन उम्र 34 साल निवासी देवल्दी थाना अरनोद जिला प्रतापगढ़
7. अनवरूद्दीन पिता असफांक उददीन उम 24 साल निवासी सादलपुरा थाना पिपलोदा जिला रतलाम मध्यप्रदेष
8. इरफान पिता युसूफ मुसलमान उम्र 32 साल निवासी नाहरपुरा गली नं. 1  थाना माणक चैक जिला रतलाम
9. राजेश पिता रतनलाल जैन उम्र 50 साल निवासी धामनोद थाना सेलाना जिला रतलाम
10. विकार पिता फेयाज उम्र 44 साल निवासी षेरानीपुरा थाना दो बत्ती रतलाम जिला रतलाम
11. परमानंद पिता नागुलाल जी कलाल उम्र 40 साल निवासी कलाल डेलनपुर थाना अलकापुरी औधोगिक क्षेत्र जिला रतलाम
12. महेष पिता कन्हैयालाल उम्र 45 साल निवासी 5  कोठारी वास थाना रतलाम जिला रतलाम
13. नईक मोहम्मद पिता फेयाज खां उम्र 39 साल निवासी षेरानीपुरा थाना दो बत्ती रतलाम जिला रतलाम
14. ताहिर खां पिता अब्दुंल करीम उम्र 41 साल निवासी षेरानीपुरा थाना दो बत्ती रतलाम जिला रतलाम
15. पवन पिता अंबाराम चमार उम्र 30 साल निवासी  ज्योति नगर चमारी नाका 34/5 थाना माणक चैक जिला रतलाम
16. कृष्णगोपाल पिता भुवान जी उम्र 47 साल निवासी 33/2 हाटकी चैक गली नं. 2 थाना औधोगिक क्षेत्र जिला रतलाम
17. षहजाद खां पिता सुलेमान खां उम्र 38 साल निवासी पीपली चैक 38 दानपुर थाना दानपुर जिला बांसवाडा
18. प्रवीण कुमार जैन पिता कन्हैया जैन उम्र 45 साल निवासी सालमगढ थाना सालमगढ जिला प्रतापगढ
19. षाहनवाज खां पिता नौसाद खां उम्र 17 साल निवासी दानपुर थाना दानपुर जिला बांसवाडा
20. राजेष सकलेचा पिता मन्नालाल सकलेचा उम्र 47 साल निवासी 21/4 मालीकुंआ थाना माणक चैक जिला रतलाम
21. मांगुसिंह पिता माधवसिंह राजपूत उम्र 43 साल निवासी सालमगढ थाना सालमगढ जिला प्रतापगढ
22. ईरषाद खां पिता कासम खां उम्र 38 साल निवासी सानावदा थाना दो बत्ती जिला रतलाम
23. अशोक गुर्जर पिता बाबूलाल गुर्जर उम्र 52 साल निवासी 13 महालक्ष्मी नगर थाना सेलाना जिला रतलाम
24. रमजानी खां पिता फतेह मोहम्मद मुसलमान उम्र 51 साल निवासी समता नगर 842 थाना दो बत्ती जिला रतलाम
25. राजू पिता अर्जूनलाल खटीक उम्र 48 साल निवासी 19/01 संटेसराय थाना औधोगिक क्षेत्र जिला रतलाम
26. अरशद पिता रमजान खां उम्र 42 साल निवासी षेरानीपुरा मस्जिद लाईन थाना औधोगिक क्षेत्र जिला रतलाम
27. जमीर खां पिता नासिर खां मुसलमान उम्र 30 साल निवासी 16 नाहरपुरा थाना दो बत्ती जिला रतलाम
28. सादिक पिता मकसूद मुसलमान उम्र 32 साल निवासी 55 चिंगीपुरा थाना दो बत्ती जिला रतलाम
29. मानक पिता भैरूलाल पाटीदार उम्र 33 साल निवासी धामनोद थाना सेलाना जिला रतलाम
30. दिनेश पिता बालमुकंद सैन उम्र 49 साल निवासी मालीवास 112 थाना माणकचैक जिला रतलाम
31. षहनवाज पिता अयुब खंा मुसलमान उम्र 22 साल निवासी 104 मिनत नगर सेलानीपुरा थाना दो बत्ती जिला रतलाम
32. आसिाफ खां पिता अनवर खां मुसलमान उम्र 28 साल निवासी सेलानीपुरा थाना दो बत्ती जिला रतलाम
33. रहीम खां पिता अब्दुल समीर मुसलमान उम्र 43 साल निवासी रतलाम
           तलाषी पर इनके कब्जे से 03 लाख 47 हजार रूपये नकद, जुआ खेलने के उपकरण, 39 मोबाईल फोन, 20 कारें, 05 मोटरसाईकिलें भी मौके से पुलिस द्वारा जब्त की हैं। इन अपराधियों की घेराबन्दी के दौरान पुलिस की भनक लगने पर कुछ व्यक्ति भागने में सफल रहे।
कालूराम रावत  
पुलिस अधीक्षक
जिला प्रतापगढ़ (राज.)

Related post

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…
पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार  : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च न्यायालय

पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च…

गुजरात उच्च न्यायालय ने छेड़छाड़ के एक मामले में एफआईआर दर्ज होने के आठ साल बाद…

Leave a Reply