• January 6, 2016

पानी बचेगा, तो खेती बचेगी – कृषि मंत्री

पानी बचेगा, तो खेती बचेगी – कृषि मंत्री

जयपुर – कृषि मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी ने कहा है कि अगर पानी बचेगा, तो खेती बचेगी, इसलिए किसानों को कम पानी में होने वाली फसलों की तरफ ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसानों को पर ड्रॉप मोर क्रॉप तकनीक को अपनाते हुए खेती करनी चाहिए, जिससे पानी भी बचेगा और उत्पादन और उत्पादकता में भी वृद्धि होगी।

श्री सैनी मंगलवार को यहां ढिढ़ोंल उत्कृष्टता केन्द्र पर आयोजित कृषक प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने किसानों को सलाह दी है कि वे खेती में नई तकनीक अपनाकर अच्छा मुनाफा कमाएं। उन्होंने कहा कि हमें परम्परागत तकनीक के साथ हाइटेक एग्रीकल्चर की तरफ ध्यान देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि उर्वरकों और कीटनाशकों के अंधाधुंध प्रयोग से अनाज, फल और सब्जियों में पोषक तत्व कम होते जा रहे हैं और जमीन अपनी उर्वरकता खोती जा रही है। उन्होंने उर्वरकों और कीटनाशकों के उपयोग को सीमित कर जैविक खेती करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि किसानों को कृषि में हो रहे नवाचारों को अपनाना चाहिए, ताकि वह भी समृद्घ और खुशहाल बन सके।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर संकट की घड़ी में किसान के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि राज्य में आपदा राहत कोष से फसल खराबे से प्रभावित किसानों को 2600 करोड रुपये का मुआवजा दिया। इसके साथ ही पिछले दो वर्षों में बीमित किसानों को फसल बीमा के तहत 2518 करोड़ रूपये का बीमा क्लेम दिया गया। इसके स उन्होंने कहा कि कृषक साथी योजना के तहत मंडी समितियों द्वारा 45 करोड़ रुपये पिछले दो वर्षों में मुआवजे के रूप में दिए गए।

कृषि मंत्री श्री सैनी ने कहा कि राज्य सरकार ने कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कृषि प्रसंस्करण एवं प्रोत्साहन निवेश नीति 2015 जारी की है। इसको रिप्स से भी जोड़ा गया है, ताकि निवेशकों को ज्यादा से ज्यादा सहायता मिल सके। उन्होंने कहा कि जहां उत्पादन वहां विपणन के सिद्घांत को ध्यान में रखते हुए विशिष्ट जिंस उत्पादक क्षेत्रों में स्पेशल मंडियों की स्थापना की जा रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार परम्परागत कृषि विकास योजना के तहत जैविक खेती को प्रोत्साहित कर रही है। उन्होंने कहा कि जो किसान जैविक खेती करेंगे, उन्हें सरकार अनुदान भी देगी। उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिले, इसके लिए राज्य सरकार ने 15 मंडियों में ई ऑक्शन, ई पेमेंट की सुविधा शुरू कर दी है।

बस्सी में स्थापित होगी स्वतंत्र कृषि उपज मंडी——————कृषि मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी ने कहा कि बस्सी में स्वतंत्र कृषि उपज मंडी समिति की स्थापना की जाएगी। इससे किसानों को मंडी समिति की ओर से मिलने वाली सुविधाओं को लाभ मिल सकेगा और उन्हें अपनी उपज का विक्रय करने में आसनी हो सकेगी। उल्लखनीय है कि अभी बस्सी सब यार्ड है।

दो पशु चिकित्सा उप केन्द्र खोलने और एक उप केन्द्र को क्रमोन्नत करने की घोषणा————-कृषि मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी ने जयपुर जिले की बस्सी तहसील के कैचोलिमा और हीरावाला में पशु चिकित्सा उप केन्द्र खोलने और सामरीमा के पशु चिकित्सा उप केन्द्र को पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत करने की घोषणा की।

महात्मा ज्योतिबा राव फूले सेना द्वारा कृषि मंत्री का स्वागत—————— बस्सी में महात्मा ज्योतिबा फूले सेना द्वारा कृषि मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी का साफा पहनाकर और माल्यार्पण कर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर श्री श्रवण सैनी, संदीप सैनी सहित फूले सेना के सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कृषि मंत्री ने किया ग्रीन हाउस का अवलोकन———————- कृषि मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी ने उत्कृष्टता केन्द्र ढिंढोल पर ग्रीन हाउस का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने यहां हो रही हल्दी और अदरक की खेती की जानकारी ली और इसे प्रोत्साहित किया।

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply