- August 30, 2016
पांच-पांच सौ सीटर छात्रावासों के भवन निर्माण की मंजूरी
रायपुर –छत्तीसगढ / (प्रेमलाल)—— राज्य सरकार के आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा 13 विभिन्न आदिवासी विकासखण्ड मुख्यालयों में 500-500 सीटर विकासखण्ड स्तरीय अनुसूचित जनजाति छात्रावास भवन निर्माण की मंजूरी दी गई है। इसके तहत संबंधित विकासखण्ड में 250 सीटर बालक और 250 सीटर बालिका अनुसूचित जनजाति छात्रावासों के भवन का निर्माण होना है।
विभागीय अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुकमा जिले के विकासखण्ड मुख्यालय सुकमा, बीजापुर जिले के विकासखण्ड मुख्यालय बीजापुर और बस्तर जिले के विकासखण्ड मुख्यालय जगदलपुर में 500-500 सीटर अनुसूचित जनजाति छात्रावास भवन का निर्माण होगा। इसी तरह बस्तर जिले के विकासखण्ड मुख्यालय बस्तर (भानपुरी), कोण्डागांव जिले के विकासखण्ड मुख्यालय कोण्डागांव, उत्तर बस्तर (कांकेर) जिले के विकासखण्ड मुख्यालय कांकेर और जशपुर जिले के विकासखण्ड मुख्यालय जशपुर में छात्रावास के भवन का निर्माण किया जाएगा।
सरगुजा जिले के विकासखण्ड मुख्यालय अम्बिकापुर, सूरजपुर जिले के विकासखण्ड मुख्यालय सूरजपुर और कोरबा जिले के विकासखण्ड मुख्यालय कोरबा में छात्रावास भवन के निर्माण की स्वीकृति दी गई है। इसके अलावा रायगढ़ जिले के विकासखण्ड मुख्यालय धरमजयगढ़, बिलासपुर जिले विकासखण्ड मुख्यालय गौरेला और धमतरी जिले के विकासखण्ड मुख्यालय नगरी में 500-500 सीटर अनुसूचित जनजाति छात्रावासों के भवन का निर्माण किया जाएगा।