- July 20, 2016
पब्बर नदी : अवैध खनन पर दोषियों से 3.94 लाख का जुर्माना
हिमाचल प्रदेश ————- राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के विभिन्न भागों में अवैध खनन की शिकायतों पर गंभीर है तथा इसे रोकने के लिये प्रभावी कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि खनन विभाग एवं लाईन विभागों को अवैध खनन पर कड़ी निगरानी तथा दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाही के निर्देश दिये गए हैं।
उन्होंनेे कहा कि शिमला जिले के रोहडू की पब्बर नदी में अवैध खनन की शिकायतों पर खनन विभाग ने कार्रवाही करते हुए विगत दो वर्षों के दौरान कुल 341 औचक छापे मारे तथा 130 मामलों में कार्रवाई करते हुए दोषियों से 3,93,900 रुपये की राशि की वसूली की है। उन्होंने कहा कि 21 मामले न्यायालय में दर्ज करवाए गए हैं, जिनमें से 8 मामलों का निपटारा हो चुका है।
प्रवक्ता ने कहा कि राज्य सरकार ने संबंधित विभागों को नदी-नालों, जहां से खनन माफिया अवैध खनन को अंजाम देता है, ऐसे सभी अस्थाई संपर्क मार्गों को बंद करने को कहा है।