- June 11, 2015
पत्रकारों की हत्या –मंत्री की बर्खास्तगी की माॅग
शिकोहाबाद (बनवारी लाल कुशवाह) – आये दिन पत्रकारो पर हो रहे हमले व शाहजहाॅपुर मे मीडियाकर्मी जागेन्द्र सिंह की हत्या में शामिल राज्य मंत्री राममूर्ति बर्मा की बर्खास्तगी तथा मंत्री व शामिल अन्य लोगो की अभी तक गिरप्तारी ना होने पर नगर के पत्रकारों ने रोष व्यक्त किया। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से इस ओर ध्यान देकर सख्त कार्यवाही करने की माॅग की।
पत्रकारो ने कहा कि आये दिन जिस प्रकार से मीडिया पर हमले हो रहे है वह चिन्ता का विषय है। शासन को चाहिये कि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर हमले करने वालो के खिलाफ कडे कदम उठाये। जिस प्रकार से शाहजहाॅपुर में पत्रकार जागेन्द्र सिंह की मंत्री ने हत्या करवा दी तथा बुधवार को कानपुर के पत्रकार दीपक मिश्रा पर कातिलाना हमला होना शर्मनाक बात है।
नगर के पत्रकारों ने हमलावरो की गिरप्तारी तथा राज्यमंत्री को हटाने की माॅग की है। माॅग करने वालों में दिनेश बैजल, राजेश द्विवेदी, यूपी बर्किग जर्नलिस्ट यूनियन के जिलाध्यक्ष बनवारी लाल कुशवाह , आॅल मीडिया जर्नलिस्ट ऐशोसियेशन के जिला महासचिव विकास पालीवाल, बृजेश राठौर, निकुंज, मु आरिफ, देवेन्द्र चैहान, अरूण ठाकुर, मुकेश गुप्ता, गगन तोमर, प्रवेन्द्र , लकी शर्मा , संजीव भोला, राममोहन , नवीन , बीरेन्द्र , शंशांक, चन्द्रशेखर उर्फ छोटू आदि शामिल है। वहीं पत्रकारो ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक पत्र लखनऊ भेजा।