• November 30, 2016

पत्रकारिता के विभिन्न पत्राचार पाठ्यक्रम आरम्भ

पत्रकारिता के विभिन्न पत्राचार पाठ्यक्रम आरम्भ

अजमेर—– दिशा एजुकेशनल अकादमी द्वारा डी डी भारती नेटवर्क के सहयोग से पत्रकारिता के विभिन्न पत्रचार पाठ्यक्रम आरम्भ किए जा रहे हैं ।

दिशा एजुकेशनल अकादमी के डायरेक्टर मनीष शुक्ला ने बताया कि अकादमी द्वारा सी जे एम सी (सर्टिफिकेट इन जर्नलिज्म एंड मास कॉम्युनिकेशन) और डी जे एम सी (डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कॉम्युनिकेशन) नए साल से आरम्भ किया जा रहा है।

सी जे एम सी की अवधि तीन माह की होगी जबकि डी जे एम सी कोर्स छह माह का होगा। इन दोनों कोर्सेज के लिए आवश्यक योग्यता बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।
इनके अलावा एक अन्य कोर्स बी जे एम सी काआ रम्भ किया जा रहा है, जो एक वर्ष की अवधि का है।

इसे छतीसगढ़ की ख्यातिप्राप्त यूनिवर्सिटी डॉ. सी. वी. रमन यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त है। बी जे एम सी के लिए आवश्यक योग्यता स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। वर्तमान में विभिन्न मीडिया संस्थानों में कार्यरत गैर-डिग्रीधारी पत्रकारों के लिए डी डी भारती नेटवर्क के सहयोग से तीन माह की अवधि का सर्टिफिकेट कोर्स और छह माह की अवधि का डिप्लोमा कोर्स भी आरम्भ किया जायेगा। इन दोनों कोर्सेज के लिए शैक्षणिक योग्यता बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होना रखा गया है।

तीनों कोर्सेस के लिए ऑनलाइन फॉर्म http://ddeducation.in पर भरे जा सकते हैं। ये फॉर्म 25 दिसम्बर तक भरे जा सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए दिशा एजुकेशनल अकादमी, पंचायत भवन के पास, वेंकटनगर, अनूप पुर (मध्य प्रदेश) तथा डी डी भारती नेटवर्क कार्यालय 177 /10, मातृछाया, सिंधी तोपदड़ा, अजमेर (राजस्थान) और बशीर अहमद काम्प्लेक्स, नियर cmd कॉलेज, लिंक रोड बिलासपुर (छतीसगढ़) में संपर्क किया जा सकता है।

फोन नंबर 9713108020 (मनीष शुक्ला) , 9406478846 (उत्पल सेनगुप्ता ) तथा 8239428000 (विजय कुमार शर्मा ) पर डायल कर जानकारी ली जा सकती है।

Related post

अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…
भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

लखनऊ (निशांत सक्सेना ) एक नई रिपोर्ट में यह उजागर किया गया है कि जलवायु परिवर्तन…

Leave a Reply