• March 23, 2022

पंडित नेहरू की भूल भुगत रहा है देश’ — निर्मला सीतारमण

पंडित नेहरू की भूल भुगत रहा है देश’ — निर्मला सीतारमण

नई दिल्ली: कश्मीर के मुद्दे पर बीजेपी ने एक बार फिर कांग्रेस को घेरा है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिवंगत प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर कश्मीर मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र में ले जाकर अंतरराष्ट्रीयकरण करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को वैश्विक मंच पर नहीं जाना चाहिए था क्योंकि यह भारत का आतंरिक मामला था.

राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि, कश्मीर मुद्दा अनिवार्य रूप से भारत से संबंधित मुद्दा है. कांग्रेस इस मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र में ले गई. इसे कौन लेकर गया ? देश के प्रथम प्रधान मंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू इस मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र में ले गए, क्यों? क्योंकि अंग्रेजों ने उन्हें कुछ सुझाव दिया होगा कि यह मुद्दा हल नहीं होगा और पीएम नेहरू इसे संयुक्त राष्ट्र में ले गए.

उन्होंने कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बताते हुए कहा कि, “यह एक ऐसा मुद्दा है जिसे वैश्विक मंच पर नहीं ले जाना चाहिए था. यह भारत का आतंरिक मामला और हम इसे संभाल सकते थे. हम आज भी संभाल रहे हैं और अंतर दिखा रहा है.”

तत्कालीन प्रधान मंत्री नेहरू ने भारत और पाकिस्तान के बीच छिड़ पहले युद्ध के बाद जनवरी 1948 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कश्मीर के मुद्दे को लेकर अपील की थी. भारत की इस याचिका के आधार पर सुरक्षा परिषद ने दोनों देशों के बीच मध्यस्थता के लिए संयुक्त राष्ट्र आयोग की स्थापना की थी.

भारतीय जनता पार्टी हमेशा से कश्मीर की समस्या को कांग्रेस की देन मानती है. बीजेपी कई सालों से कश्मीर को दिए गए विशेष प्रावधान अनुच्छेद 370 का भी विरोध करती आई थी. जिसे मोदी सरकार ने अगस्त 2019 में वापस ले लिया और जम्मू-कश्मीर को दो हिस्सों में बांटकर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख नामक दो केंद्र शासित प्रदेश बना दिए गए.

Related post

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

  कल्पना पाण्डे———प्रसिद्ध हिन्दी कथाकार एवं निबंधकार यशपाल का जन्म 3 दिसम्बर 1903 को फिरोजपुर (पंजाब) में हुआ था। उनके…
साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…

Leave a Reply