पंच पद के लिए घमासान / पुलिसिया आतंक / वोटर लिस्ट से नाम गायब

पंच पद के लिए घमासान / पुलिसिया आतंक / वोटर लिस्ट से नाम गायब

मुरैना/पोरसा (प्रमोद कुमार शर्मा ) –  प्रथम चरण के पंच, सरपंच व जनपद सदस्य का चुनाव अम्बाह, पोरसा में होना है। जहां कई वार्ड जिनमें पंच का चुनाव होना है, खाली पड़े हुए है और कोई चुनाव नहीं लड़ रहा, वहीं कई वार्डों में पंच पद के लिए घमासान मचा हुआ है। पंच का चुनाव सरपंची से भी अधिक प्रतिष्ठापूर्ण बन गया है।

बताया जाता है कि इस बार पंच पद के चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा पानी की तरह रूपया बहाया जा रहा है। ग्राम पंचायत रजौधा में 20 वार्ड हैं, जहां 7 वार्ड में पंच निर्विरोध चुने गए हैं और 13 वार्डों में चुनाव के लिए घमासान मचा हुआ है। सहायक निर्वाचन अधिकारी बीएस चौहान ने बताया कि ग्राम पंचायत शिकहरा में पंच पद पर कोई चुनाव नहीं है। कुल 20 पद पंच के हैं, जिसमें 18 पंच निर्विरोध चुन लिए गए हैं, वहीं दो वार्ड  पर कोई आवेदन नहीं है और वह खाली रह गए हैं।

इसी प्रकार ग्राम पंचायत डोंडरी में 20 पद पंच के हैं, जिसमें 13 निर्विरोध चुन लिए गए, 2 पर चुनाव होना है और 5 खाली रह गए हैं। ग्राम पंचायत लालपुरा में 11 पंच पद हैं, जिसमें से 10 पंच निर्विरोध चुने गए और एक पद पर चुनाव हो रहा है। ग्राम पंचायत अर्रोन में 20 पंच पद हैं, जिसमें से 16 निर्विरोध चुने गए हैं तथा 4 पर कोई आवेदन नहीं आए हैं। ग्राम पंचायत खडिय़ा पोरसा में 15 पंच पद में से 13 निर्विरोध चुन लिए गए और 2 खाली हैं। ग्राम पंचायत दोहरेटा में 17 पंच पद में से सभी को निर्विरोध चुन लिए गया है।
सरपंची के लिए 36 प्रत्याशी मैदान में
ग्राम पंचायत रजौधा में सरपंच पद हेतु 7 उम्मीदवार मैदान में हैं, लालपुरा में 6 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। ग्राम पंचायत अर्रोन जिसमें पिछले चुनाव में सरपंच निर्विरोध चुनी गई थी, वहां इस बार 7 महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रही हैं। ग्राम पंचायत शिकहरा जहां पूर्व में निर्विरोध सरपंच चुना गया था, वहां 3 उम्मीदवार मैदान में हैं। ग्राम पंचायत खडिय़ा पोरसा में 5 उम्मीदवार, दोहरेटा में 3, साढो में 5 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।

पुलिसिया आतंक के शिकार निर्दोष युवक
मुरैना/पोरसा। पोरसा कस्बे के दो मुसलमान युवकों ने पोरसा थाना पुलिस पर अकारण थाने में बंद कर मारपीट करने का आरोप लगया है। युवक अलाउद्दीन 25 वर्ष व निजामुद्दीन खां 23 वर्ष पुत्रगण इमाम खां निवासी पुरानी बस्ती वार्ड 3 ने पुलिस अधीक्षक को दिए आवेदन में बताया कि विगत रात्रि 4 बजे पोरसा थाने का पुलिसकर्मी मनोज कुछ स्टॉफ के साथ घर में घुस आए और गालियां देते हुए खींचकर थाने ले गए। इससे पूर्व उन्होंने घर में घुसकर मारपीट की तथा थाने ले जाकर उन्हें भी पीटा। 06 morena 05

पुलिसकर्मियों द्वारा दोनों भाईयों को बिना किसी अपराध के इतना पीटा कि उनके शरीर पर चोटें आई हैं और धमकी दी गई है कि तुम्हें लूट, डकैती, चोरी के अपराध में बंद कर दिया जाएगा। समाज के लोग एकत्रित होकर मीडिया के साथ थाने पर पहुंचे, जहां दोनों युवक हथकड़ी से बंधे पाए गए। पुलिस द्वारा उन्हें नहीं छोडा गया है। पीडि़त परिवार के लोगों ने एसपी मुरैना को थाने में पदस्थ सिपाही मनोज व उसके साथियों के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।

वोटर लिस्ट से नाम गायब
मुरैना। 2014 के विधानसभा चुनाव में बरहाना तहसील कैलारस के ग्रामीणों के नाम वोटर लिस्ट में थे, लेकिन अब पंचायत चुनाव आने पर उनके नाम वोटर लिस्ट से गायब हो गए हैं, जिसे लेकर ग्रामीण जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर को आवेदन देकर नाम जुड़वाने की मांग की। 06 morena 06

बरहाना के ग्रामीण भेरो सिंह, अवदेश, किल्लोश, मायाराम, अतर सिंह, संतोष, भरत, दुर्गसिंह, कैलाशी, कल्ली, रामवरन, पुष्पा, पार्वती, रूपाली, कविता धाकड़, दोलतराम, गुड्डू, मुन्नी, राजपाल, रामप्रसाद यादव, भगवान सिंह, भीकमसिंह, श्रीलाल, जगदीश के नाम वोटर लिस्ट  से गायब हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि हम आदिवासियों के जानबूझकर वोटर लिस्ट नाम गायब किए गए हैं। ग्रामीणों ने कलेक्टर से वोटर लिस्ट में नाम जुडवाने की मांग की है।

Related post

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

महाराष्ट्र —  ठाणे जिले में एक अदालत में दो सुरक्षा उल्लंघनों के बाद कथित चूक के…
फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…

Leave a Reply