पंचायत चुनाव 2016: आदर्श आचार संहिता लागू

पंचायत चुनाव 2016: आदर्श आचार संहिता  लागू

देहरादून —–(सू०ब्यूरो)——————– अजनपद हरिद्वार की क्षेत्र पंचायतों के प्रमुखों, ज्येष्ठ उप प्रमुखों तथा कनिष्ठ उप प्रमुखों के पदों/ स्थानों पर सामान्य निर्वाचन 2016 कराये जाने हेतु तत्काल प्रभाव से जनपद हरिद्वार की समस्त क्षेत्र पंचायतों में आदर्श आचार संहिता मतगणना समाप्ति तक प्रभावी की जाती है।

यह जानकारी देते हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त सुबर्द्धन ने बताया कि जनपद हरिद्वार की क्षेत्र पंचायतों के प्रमुखों, ज्येष्ठ उप प्रमुखों तथा कनिष्ठ उप प्रमुखों के पदों के निर्वाचन निर्धारित विनिर्दिष्ट समयसारणी के अनुसार कराये जायेंगे। उन्होंने बताया कि नामांकन 03 जून, 2016 को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक किया जायेगा।

नाम निर्देशन पत्रों की जांच 04 जून, 2016 को पूर्वाह्न 11 बजे से की जायेगी। नामांकन पत्रों की वापसी 05 जून, 2016 को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 03 बजे तक की जायेगी। उन्होंने बताया कि मतदान 08 जून, 2016 को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक एवं मतगणना मतदान समाप्ति के तत्काल बाद की जाएगी।

Related post

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…
सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…

Leave a Reply