पंचायत चुनाव 2016: आदर्श आचार संहिता लागू

पंचायत चुनाव 2016: आदर्श आचार संहिता  लागू

देहरादून —–(सू०ब्यूरो)——————– अजनपद हरिद्वार की क्षेत्र पंचायतों के प्रमुखों, ज्येष्ठ उप प्रमुखों तथा कनिष्ठ उप प्रमुखों के पदों/ स्थानों पर सामान्य निर्वाचन 2016 कराये जाने हेतु तत्काल प्रभाव से जनपद हरिद्वार की समस्त क्षेत्र पंचायतों में आदर्श आचार संहिता मतगणना समाप्ति तक प्रभावी की जाती है।

यह जानकारी देते हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त सुबर्द्धन ने बताया कि जनपद हरिद्वार की क्षेत्र पंचायतों के प्रमुखों, ज्येष्ठ उप प्रमुखों तथा कनिष्ठ उप प्रमुखों के पदों के निर्वाचन निर्धारित विनिर्दिष्ट समयसारणी के अनुसार कराये जायेंगे। उन्होंने बताया कि नामांकन 03 जून, 2016 को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक किया जायेगा।

नाम निर्देशन पत्रों की जांच 04 जून, 2016 को पूर्वाह्न 11 बजे से की जायेगी। नामांकन पत्रों की वापसी 05 जून, 2016 को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 03 बजे तक की जायेगी। उन्होंने बताया कि मतदान 08 जून, 2016 को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक एवं मतगणना मतदान समाप्ति के तत्काल बाद की जाएगी।

Related post

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…
बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने” के लिए 11 साल की सज़ा

बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर…

श्रीनगर: (कश्मीर टाइम्स) हर सुबह, जैसे ही श्रीनगर में पहली किरण फूटती है, 65 वर्षीय मंज़ूर-उल-हक…
डिजिटल ब्रांड पहचान मैनुअल (डीबीआईएम) और मुख्य सूचना अधिकारी (सीआईओ) सम्मेलन 2025 

डिजिटल ब्रांड पहचान मैनुअल (डीबीआईएम) और मुख्य सूचना अधिकारी (सीआईओ) सम्मेलन 2025 

PIB Delhi——– इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने  डिजिटल ब्रांड पहचान मैनुअल (डीबीआईएम) और मुख्य सूचना अधिकारी (सीआईओ) सम्मेलन 2025 के शुभारंभ के…

Leave a Reply